
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts. Cookie Policy
PUBG Nations Cup 2023 आज यानी 15 सितंबर से दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में आयोजित किया जा रहा है। इस ई-स्पोर्ट्स टूर्नामेंट में 16 देश हिस्सा ले रहे हैं। इस ई-स्पोर्ट्स टूर्नामेंट के लिए 3 लाख अमेरिकी डॉलर यानी लगभग 2.5 करोड़ रुपये का प्राइज पूल रखा गया है। इस टूर्नामेंट का आयोजन 15 से 17 सितंबर के बीच किया जाएगा। PUBG Corporation द्वारा आयोजित किए जाने वाले इस टूर्नामेंट को भारत में लाइव देखा जा सकता है। 2020 में भारत में बैन लगने से पहले PUBG काफी लोकप्रिय था। इस गेम के लाखों एक्टिव प्लेयर्स भारत में मौजूद थे। हालांकि, इस गेम का देसी वर्जन BGMI (Battlegrounds Mobile India) को 2021 में लॉन्च किया गया था।
PUBG Nations Cup 2023 ई-स्पोर्ट्स टूर्नामेंट का आयोजन 3 दिनों के लिए किया जाएगा, इसमें 18 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इस बैटल रॉयल गेम के ट्रेडिशनल मैप्स Miramar, Erangel और Vikendi मैप पर यह टूर्नामेंट खेला जा रहा है। इसमें यूके, अर्जेंटिना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, चीनी ताइपे, डेनमार्क, जर्मनी, भारत, जापान, दक्षिण कोरिया, थाईलैंड, तुर्किये, अमेरिका और वियतनाम की टीमें हिस्सा ले रही हैं। इस टूर्नामेंट का आयोजन 15 सितंबर दक्षिण कोरियाई समय के अनुसार शम 6 बजे आयोजित किया जाएगा।
View this post on Instagram
इस टूर्नामेंट को PUBG Esports के आधिकारिक यूट्यूब चैनल के जरिए लाइवस्ट्रीम किया जाएगा। भारत में भी इस YouTube चैनल को एक्सेस कर सकते हैं। इसके अलावा अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स- Twitch और TikTok पर भी लाइव स्ट्रीम किया जा रहा है। हालांकि, ये प्लेटफॉर्म्स भारत में एक्सेसिबल नहीं हैं।
इस ट्रर्नामेंट की विजेता टीम को 1 लाख डॉलर यानी करीब 83 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। वहीं, दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 40 हजार डॉलर यानी करीब 33.23 लाख रुपये का इनाम मिलेगा। इस टूर्मामेंट में हिस्सा ले रही सभी टीमों को इनाम दिया जाएगा। 16वें यानी आखिरी स्थान पर रहने वाली टीम को 5 हजार डॉलर यानी लगभग 4.15 लाख रुपये मिलेंगे।
बता दें कि भारत सरकार ने जून 2020 में PUBG, PUBG Mobile समेत कई चीनी ऐप्स पर बैन लगाया था। भारत में PUBG या PUBG Mobile को न तो डाउनलोड किया जा सकता है और न ही ऑनलाइन खेला जा सकता है। PUBG Esports का यूट्यूब चैनल भारत में एक्सेस किया जा सकता है। PUBG फैंस इस टूर्नामेंट का लाइवस्ट्रीम भारत में देख सकते हैं।
Author Name | Harshit Harsh
Select Language