comscore

Pokemon Go Community Day: दिल्ली से लेकर पटना तक, देश के 17 शहरों में होगा इवेंट, मिलेंगे रिवॉर्ड

Pokemon Go Community Day इवेंट 15 अक्टूबर 2023 को दिल्ली, मुंबई, जयपुर, पटना समेत देश के 17 शहरों में आयोजित किया जाएगा। इस इवेंट में भाग लेकर फैंस कई तरह के रिवॉर्ड्स जीत सकते हैं।

Published By: Harshit Harsh | Published: Oct 10, 2023, 05:45 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Pokemon Go Community Day इवेंट 15 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा।
  • इस दौरान देश के 17 शहरों में फैंस हिस्सा ले सकेंगे।
  • इस इवेंट में फैंस को कई तरह के रिवॉर्ड्स दिए जाएंगे।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Pokemon Go इस महीने भारत के कई शहरों में कम्युनिटी डे सेलिब्रेट कर रहा है। दिल्ली, मुंबई, पटना, लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, हैदराबाद, पुणे, कोलकाता, चेन्नई, चंडीगढ़ समेत कई मेट्रो और टीयर-1 शहरों के पार्क में इस इवेंट का आयोजन किया जा रहा है। इसमें भाग लेकर कई तरह के रिवॉर्ड्स जीतने के मौका है। Pokeman Go का यह इवेंट 15 अक्टूबर 2023 को इन शहरों में आयोजित किया जाएगा। इसमें फैंस अपने एरिया के ट्रेनर्स के साथ Timburr से मिल पाएंगे।

Pokemon Go का यह कम्युनिटी डे इवेंट 15 अक्टूबर 2023 को दिन के 2 बजे से लेकर 5 बजे के बीच आयोजित किया जाएगा। देश के नीचे दिए गए 17 शहरों में आयोजित होने वाले इस इवेंट में लोकल वर्चुअल ट्रेनर मिटअप्स भी रखा गया है।

  • लोदी गार्डन, नई दिल्ली
  • जॉगर्स पार्क, मुंबई
  • सरस बाग, पुणे
  • रोज गार्डन, चंडीगढ़
  • सेंट्रल पार्क, जयपुर
  • स्टेचू ऑफ एडवर्ड 8 कबन पार्क, बेंगलुरू
  • कारगिल पार्क, कानपुर
  • कामतीबाग, बडोदरा
  • लायन सफारी पार्क, रविंद्र सरोवर लेक, कोलकाता
  • शहीद उद्यान नगर निगम, वाराणसी
  • टावर पार्क अन्ना नगर, चेन्नई
  • इंदिरा पार्क, हैदराबाद
  • लोहिया पार्क, लखनऊ
  • वस्त्रपुर लेक, अहमदाबाद
  • द नेपियर म्यूजियम, तिरुवनंतपुरम
  • ऑल एबिलिटीज चिल्ड्रन पार्क, विशाखापत्तनम
  • पटना साइंस सेंटर

पोकमॉन गो कम्युनिटी डे इवेंट के दौरान Timburr को फीचर किया जाएगा। इवेंट के दौरान ट्रेनर बैटल और जिम और रेड्स में 65 पावर प्वाइंट मिलेंगे। कम्युनिटी स्पेशल रिसर्च स्टोरी मशल मेमोरी के लिए 1 डॉलर यानी लगभग 85 रुपये खर्च करने होंगे, जिसके बाद फैंस को टिंबर कम्युनिटी डे एक्सक्लूसिव रिसर्च स्टोरी, मशल मेमोरी मिलेंगे।

इवेंट में मिलने वाले बोनस रिवॉर्ड्स

· 3×स्टारडस्ट पोकेमोन कैच करने के लिए

· 2× कैंडी पोकोमोन कैच करने के लिए

· 2× चांस, ट्रेनर्स लेवल 31 और उससे ऊपर कैंडी XL तक

· इवेंट के दौरान ल्यूम मॉड्यूल तीन से चार घंटे के लिए एक्टिवेटेड रहेगा

· इनसेंस तीन घंटे के लिए एक्टिवेट रहेगा

· कम्युनिटी डे के दौरान स्नैप

इसके अलावा Pokemon Community Day में हिस्सा लेने वाले फैंस को कई इन-गेम रिवॉर्ड औऱ बोनस मिल सकते हैं। इस इवेंट के लिए फैंस गेमिंग कंपनी की वेबसाइट से टिकट बुक करा सकते हैं।