 
Written By Ashutosh Ojha
Edited By: Ashutosh Ojha | Published By: Ashutosh Ojha | Published: Oct 30, 2025, 06:33 PM (IST)
 
                                                                 
                                इस नवंबर PlayStation Plus अपने यूजर्स के लिए शानदार गेम्स की नई लिस्ट लेकर आ रहा है अगर आप एडवेंचर, रेसिंग या फनी बैटल्स के शौकीन हैं तो यह महीना आपके लिए खास है। इस बार लिस्ट में शामिल हैं Stray, जहां आप एक प्यारी बिल्ली बनकर रहस्यमयी शहर की खोज करेंगे, EA Sports WRC 24 जिसमें असली रैली कारों का रोमांच है और Totally Accurate Battle Simulator जो मजेदार और अजीबो-गरीब लड़ाइयों से भरा हुआ है। ये तीनों गेम्स 4 नवंबर से 1 दिसंबर तक सभी PS Plus मेंबर्स के लिए उपलब्ध रहेंगे। आइए जानते हैं इनके बारे में…
Stray एक अनोखा एडवेंचर गेम है जिसमें आप एक आवारा बिल्ली (stray cat) का किरदार निभाते हैं। यह बिल्ली एक फ्यूचरिस्टिक (भविष्य जैसे) शहर में रास्ता खोजती है जो पूरी तरह रोबोट्स से बसा हुआ है। गेम में आपको पहेलियां हल करनी होती हैं, दीवारों पर चढ़ना, कूदना और नई जगहें तलाशनी होती हैं। इसमें एक खास बटन भी है जिससे आपकी बिल्ली ‘meow’ कर सकती है। नीऑन लाइट से भरे इस साइंस-फिक्शन शहर का माहौल बहुत सुंदर और शांत है, जो इसे ठंड के मौसम में खेलने के लिए एकदम परफेक्ट गेम बनाता है।
EA Sports WRC 24 एक रेसिंग गेम है जो असली FIA World Rally Championship पर आधारित है। इसे मशहूर गेम डेवलपर Codemasters ने बनाया है, जिन्होंने पहले Dirt Rally सीरीज भी बनाई थी। इस गेम में आप अपनी खुद की रैली कार बना सकते हैं और 2024 की रैली सीजन में हिस्सा ले सकते हैं। इसमें 74 कारें और 200 से ज्यादा ट्रैक (स्टेज) हैं जो 18 अलग-अलग देशों में फैले हुए हैं। खिलाड़ी करियर मोड के साथ-साथ ऑनलाइन मल्टीप्लेयर में भी दोस्तों के साथ रेस कर सकते हैं।
Totally Accurate Battle Simulator, जिसे TABS भी कहा जाता है, एक मजेदार और फिजिक्स पर आधारित बैटल गेम है। इसमें खिलाड़ी अपनी सेना चुनते हैं, उन्हें मैदान में सेट करते हैं और फिर देखते हैं कि लड़ाई कैसे होती है। हर सैनिक की कीमत होती है, इसलिए खिलाड़ियों को रणनीति के साथ चुनना पड़ता है। एक बार लड़ाई शुरू हो जाने के बाद आप सिर्फ कैमरा घुमा सकते हैं और अपनी सेना को जीतते या हारते हुए देख सकते हैं। इसमें मजेदार ‘रैगडॉल’ मूवमेंट और कॉमिक एक्शन होता है जो इसे खेलने में बेहद मनोरंजक बनाता है।