
Krafton ने अपने बैटल रॉयल गेम New State Mobile (PUBG New State) में नया सर्वाइवर मिनीगेम जोड़ा है। BGMI बनाने वाली कंपनी के इस गेम को प्लेयर्स Google Play Store से डाउनलोड कर सकेंगे। PUBG और BGMI बनाने वाली कंपनी का यह नया टाइटल एक FPS यानी फर्स्ट पर्सन शूटर गेम है। प्लेयर्स इस गेम को तब खेल पाएंगे, जब उनके मोबाइल में New State Mobile गेम इंस्टॉल होगा, क्योंकि यह नया मिनी गेम New State Mobile के साथ उपलब्ध होगा और प्लेयर्स इसे खेलकर डेली रिवॉर्ड्स और चिकन मेडल्स जीत सकेंगे।
New State Mobile के 10 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड्स हैं। हालांकि, यह गेम PUBG Mobile और BGMI की तरह इतना लोकप्रिय तो नहीं है, लेकिन प्लेयर्स को BGMI और PUBG Mobile वाला एक्सपीरियंस मिलेगा। New State Mobile गेम को Apple App Store और Google Play Store के साथ-साथ Galaxy Store से भी डाउनलोड किया जा सकता है। आइए, जानते हैं कैसे नए मिनी गेम खेलकर ज्यादा से ज्यादा रिवॉर्ड्स जीते जा सकते हैं…
Krafton का दावा है कि प्लेयर्स का ग्लोबल रैंक इस मिनी गेम में हर मिनट में अपडेट होगा। जो प्लेयर्स ग्लोबल लीडर बनेगा उसे लीजेंड्री कॉस्ट्यूम के साथ-साथ लेवल-अप टोकन्स भी मिलेगें। जो प्लेयर्स 2 से 10वें नंबर पर रहेंगे उन्हें SR/DMR टोकन्स दिए जाएंगे। एक सप्ताह चलने वाले इस मिनी गेम इवेंट के खत्म होने के बाद प्लेयर्स को डेवलपर्स की तरफ से ई-मेल आएगा, जिसमें वो अपने रिवॉर्ड्स को क्लेम कर सकेंगे।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language