
Krafton India ने अपने सबसे बड़ी ई-स्पोर्ट्स टूर्नामेंट Battlegrounds Mobile India Series (BGIS) 2023 की घोषणा कर दी है। वहीं अब कंपनी ने इसके लाइवस्ट्रीम के लिए JioCinema ओटीटी प्लेटफॉर्म के साथ हाथ मिला लिया है। गेमिंग फैन्स जियोसिनेमा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस सीरीज को इन्जॉय कर सकेंगे। The Grind का फाइनल राउंड 17 अगस्त से 20 अगस्त के बीच आयोजित किया जाएगा, जिसे आप जियोसिनेमा पर देख सकेंगे। BGIS राउंड वन 31 अगस्त को स्ट्रीम होगा। फिनाले मैच 12 अक्टूबर से 13 अक्टूबर के बीच जियोसिनेमा पर देखे जा सकेंगे। इस बैटल गेम में 2000 से ज्यादा टीमें आपस में लड़ेंगी, जिसमें जीतने वाली टीम को 2 करोड़ रुपये की राशि इनाम के तौर पर मिलेगी। बता दें, पिछले साल इसकी इनामी राशि 1 करोड़ रुपये थी।
Krafton India ने अनाउंस किया है कि Battlegrounds Mobile India Series (BGIS) 2023 की लाइवस्ट्रीमिंग इस साल JioCinema पर होगी। 17 अगस्त से 20 अगस्त के बीच The Grind का फाइनल राउंड जियोसिनेमा पर स्ट्रीम होगा। इन मैचो को हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा में स्ट्रीम किया जाएगा।
आपको बता दें, BGIS 2023 की शुरुआत The Grind से होने वाली है। इस दौरान 256 टीमें आपस में टकराएंगी। जीतने वाली टॉप-64 टीमें राउंड वन से लेकर राउंड 6 के बीच आपस में भिड़ेंग। यह मैच 31 अगस्त से 7 अक्टूबर तक चलेंगे। BGIS के ग्रैंड फिनाले की बात करें, तो यह मैच 12 अक्टूबर से 14 अक्टूबर के बीच आयोजित किए जाएंगे। जीतने वाली टीम को 2 करोड़ रुपये की इनामी राशि दी जाएगी।
Week 2 की शुरुआत आज 14 अगस्त से हो रही है, जिसमें Group A और B टीम आपस में टकराएंगे। आज के दिन का आखिरी गेम Group B और C के बीच खेला जाएगा। इन गेम को Rooter और Star Sports पर लाइवस्ट्रीम किया जाएगा।
League Week 2 में तीन ग्रुप आपस में भिड़ेंगे। Group A में OR Esports, WSB Gaming, Numen, Global Esports, Orangutan, GodLike, Enigma Gaming, True Rippers शामिल होंगे। Group B में Team Insane, Team Soul, Chemin, Velocity Gaming, 8Bit, Gladiators Esports, OneBlade, Spy Esports शामिल हैं। Group C की बात करें, तो Revenant Esports, Enigma Gaming, Team Xspark, Lucknow Giants, Blind Esports, Gods Reign, Entity और Marcos Gaming टीमें शामिल होंगी।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language