
Free Fire Max अपने इन-गेम कैरेक्टर की बदौलत आज भारत में काफी पॉपुलर है। हर एक कैरेक्टर यूनीक क्षमता के साथ आता है, जिससे आप लड़ाई के मदान में अपने दुश्मनों से एक कदम आगे रहते हैं। इस गेम में कैरेक्टर के कई स्किल स्लॉट मिलते हैं। इन्हें आप मैच के दौरान इस्तेमाल करके जीत सकते हैं, लेकिन यह तभी संभव है, जब आप बेहतर कैरेक्टर कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल करेंगे। अगर आपको फ्री फायर मैक्स में कैरेक्टर कॉम्बिनेशन बनाना नहीं आ रहा है, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। हम आपको यहां कैरेक्टर कॉम्बिनेशन बनाने का तरीका बताएंगे।
कैरेक्टर कॉम्बिनेशन बनाने का तरीका बताने से पहले आपको बता दें कि आप अपने प्ले-स्टाइल के अनुसार फ्री फायर मैक्स (Free Fire Max) में कैरेक्टर का चयन करें। उनकी क्षमताओं पर ध्यान दें, जिनका इस्तेमाल आप गेम में करेंगे, क्योंकि हर कैरेक्टर अलग-अलग पावर के साथ आते हैं। ऐसे में थोड़ा समय लगाकर फ्री फायर कैरेक्टर का चुनाव करें।
1. अपने मोबाइल फोन में Free Fire Max ओपन करें।
2. ‘Preset’ आइकन पर टैप करें।
3. ‘Preset 1’ पर क्लिक करके एक्टिव स्किल वाले कैरेक्टर को चुनें।
4. इसके बाद स्क्रीन के राइट साइड में बने प्लस आइकन पर टैप करके अपनी पसंद के अन्य कैरेक्टर का चुनें।
5. इतना करने के बाद आपका कैरेक्टर कॉम्बिनेशन तैयार हो जाएगा।
फ्री फायर मैक्स के कैरेक्टर फ्री नहीं होते हैं। इन कैरेक्टर को इन-गेम स्टोर से खरीदना पड़ता है। इसकी कीमत 499 से 749 फ्री फायर डायमंड या 10,000 से 15,000 फ्री फायर गोल्ड के बीच होती है।
गेम डेवलपर Garena ने बैटल रॉयल गेम Free Fire Max को साल 2021 में लॉन्च किया था। इस गेम का गेमप्ले और ग्राफिक्स शानदार हैं। इस गेम को गूगल प्ले-स्टोर (Google Play Store) और एप्पल ऐप स्टोर (Apple App Store) से करोड़ों यूजर्स डाउनलोड कर चुके हैं।
इस गेम को पिछले साल भारत में बैन किया गया था। अब इस गेम को भारत में लॉन्च करने की तैयारी चल रही है। लीक्स की मानें, तो इस लोकप्रिय गेम को नवंबर की शुरुआत में पेश किया जा सकता है। फिलहाल, फ्री फायर इंडिया की आधिकारिक लॉन्चिंग को लेकर कोई अपडेट नहीं मिला है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language