comscore

Free Fire Max में HipHop Gaze बंडल आधी कीमत में खरीदने का मौका, Diamonds होंगे सेव

Free Fire Max में आज HipHop Gaze Bundle और Divinity Blast Gloo Wall skin पाने का मौका मिल रहा है। यहां देखें डेली स्पेशल रिवॉर्ड की लिस्ट।

Published By: Manisha | Published: Jan 08, 2025, 04:48 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में Diamonds काफी अहम भूमिका अदा करते हैं। डायमंड्स गेम की इन-गेम करेंसी है, जिसके जरिए आप गेम में कई तरह के आइटम्स को खरीद सकते हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि डायमंड्स गेम में मुफ्त नहीं मिलते। डायमंड्स पाने के लिए प्लेयर्स को गेम में अपने पैसे लगाने होते हैं। इस तरह से ज्यादातर प्लेयर्स गेम में कम से कम डायमंड्स खर्च करना चाहते हैं। अगर आप भी गेम में नए आइटम्स खरीदने के साथ-साथ डायमंड्स को ज्यादा से ज्यादा सेव करना चाहते हैं, तो Daily Special आपकी काफी मदद कर सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max के सबसे बेस्ट इवेंट, प्रीमियम बैकपैक और वेपन स्किन समेत मिल रहा बहुत कुछ

Free Fire Max में Daily Special एक सेक्शन है, जहां आपको कई तरह के इन-गेम आइटम्स पाने का मौका मिलता है। इस स्टोर की सबसे खास बात यह है कि इस स्टोर में मिलने वाले सभी तरह के इन-गेम आइटम्स पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट मिलता है। ऐसे में आप इन आइटम्स को आधी कीमत में खरीद सकते हैं। आज इस स्टोर में आपको HipHop Gaze Bundle और Divinity Blast Gloo Wall skin जैसे आइटम्स पाने का मौका मिल रहा है। यहां देखें आज मिलने वाले आइटम्स की लिस्ट। news और पढें: Free Fire Max में Popstar By Night Bundle करें Claim, Daily Special सेक्शन हुआ अपडेट

Daily Special

1. BP S6 Token Crate news और पढें: Free Fire Max में मिल रहा Can't Stop Laughing Emote आज, जानें कैसे करें Unlock

2. Phantom Executioner (Head)

3. HipHop Gaze Bundle

4. Winter Candies

5. Fierce Demilord (Thompson + Woodpecker) Weapon Loot Crate

6. Divinity Blast Gloo Wall skin

ऊपर बताए सभी आइटम्स को आप गेम में आधी कीमत में खरीद सकते हैं। टोकन क्रिएट की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप 20 डायमंड्स में पा सकते हैं। हेड की कीमत 499 डायमंड्स है, जो कि 249 डायमंड्स में मिल रहा है। बंडल का दाम 899 डायमंड्स है, जिसे आप 449 डायमंड्स में क्लेम कर सकते हैं। Winter Candies की कीमत 99 डायमंड्स है, जिसे आप 49 डायमंड्स में पा सकते हैं। वेपन लूट क्रिएट की कीमत 40 डायमंड्स है, जो 20 डायमंड्स में मिल रहा है। 399 डायमंड्स की कीमत वाले ग्लू वॉल स्किन को आप 199 डायमंड्स में पा सकते हैं।

इस स्टोर को एक्सेस करने के लिए आपको गेम के स्टोर सेक्शन पर जाना होगा। यहां आपको दूसरे नंबर पर डेली स्पेशल का बैनर दिखेगा। इस बैनक पर क्लिक करके आप आज मिलने वाले रिवॉर्ड्स पा सकते हैं।