Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: May 17, 2024, 10:13 AM (IST)
Free Fire MAX खेलने वाले प्लेयर्स हमेशा फ्री रिवॉर्ड और डायमंड की तलाश में रहते हैं। इस समय लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम गेमर्स दोनों चीजें पाने का शानदार मौका दे रहा है। प्लेयर्स एक साथ डायमंड और फ्री katana स्किन पा सकते हैं। इतना ही नहीं, स्किन के अलावा गेमर्स के पास और भी कई रिवॉर्ड जैसे बंडल आदि पाने का मौका है। अगर आप सोच रहे हैं कि ऐसा कैसे हो सकता है तो बता दें कि अभी फ्री फायर मैक्स में Aqua Top-Up इवेंट चल रहा है। इसमें प्लेयर्स डायनमंड खरीदकर फ्री स्किन रिवॉर्ड के तौर पर पा सकते हैं। आइये, डिटेल में जानते हैं। और पढें: Free Fire Max में आधे दाम में मिल रहा Shinijuku Influencer बंडल, अभी करें Unlock
Free Fire MAX में पिछले काफी समय से Aqua Top-Up इवेंट चल रहा है। यह जल्द ही 19 मई, 2024 को खत्म होने वाला है। प्लेयर्स के पास अभी भी मौका है। वे इस इवेंट के जरिए डायमंड खरीद सकते हैं। साथ ही, डायमंड खरीदने पर उन्हें फ्री में स्किन और बंडल जैसे आइटम्स भी मिलेंगे। विभिन्न संख्या में डायमंड खरीदने पर अलग-अलग रिवॉर्ड मिलेंगे। इस तरह प्लेयर्स एक ही बार में डायमंड और स्किन पा सकते हैं। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today: बिना डायमंड के मिल रहे ढेरों रिवॉर्ड्स आज, अभी ऐसे पाएं
इस तरह गेमर्स कुल 2000 डायमंड खरीदकर ऊपर बताए गए सभी रिवॉर्ड पा सकते हैं। गेमर्स को इस मौके को हाथ से नहीं जाने देना चाहिए। और पढें: Free Fire Max Daily Special: आधे डायमंड्स में पाएं Hello Emote, जानें कैसे