comscore

Free Fire MAX में मिल रहा एक साथ डायमंड और फ्री Katana स्किन पाने का मौका, जानें कैसे

Free Fire MAX में प्लेयर्स को फ्री में स्किन और बंडल जैसे कई रिवॉर्ड पाने का मौका मिल रहा है। गेमर्स को इसके लिए डायमंड यानी इन-गेम करेंसी खरीदने होंगे।

Published By: Mona Dixit | Published: May 17, 2024, 10:13 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Free Fire MAX में प्लेयर्स को फ्री में स्किन और बंडल जैसे कई रिवॉर्ड पाने का मौका मिल रहा है। गेमर्स को इसके लिए डायमंड यानी इन-गेम करेंसी खरीदने होंगे।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire MAX खेलने वाले प्लेयर्स हमेशा फ्री रिवॉर्ड और डायमंड की तलाश में रहते हैं। इस समय लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम गेमर्स दोनों चीजें पाने का शानदार मौका दे रहा है। प्लेयर्स एक साथ डायमंड और फ्री katana स्किन पा सकते हैं। इतना ही नहीं, स्किन के अलावा गेमर्स के पास और भी कई रिवॉर्ड जैसे बंडल आदि पाने का मौका है। अगर आप सोच रहे हैं कि ऐसा कैसे हो सकता है तो बता दें कि अभी फ्री फायर मैक्स में Aqua Top-Up इवेंट चल रहा है। इसमें प्लेयर्स डायनमंड खरीदकर फ्री स्किन रिवॉर्ड के तौर पर पा सकते हैं। आइये, डिटेल में जानते हैं। news और पढें: Free Fire Max में आधे दाम में मिल रहा Shinijuku Influencer बंडल, अभी करें Unlock

Free Fire MAX में एक साथ पाएं डायमंड और स्किन

Free Fire MAX में पिछले काफी समय से Aqua Top-Up इवेंट चल रहा है। यह जल्द ही 19 मई, 2024 को खत्म होने वाला है। प्लेयर्स के पास अभी भी मौका है। वे इस इवेंट के जरिए डायमंड खरीद सकते हैं। साथ ही, डायमंड खरीदने पर उन्हें फ्री में स्किन और बंडल जैसे आइटम्स भी मिलेंगे। विभिन्न संख्या में डायमंड खरीदने पर अलग-अलग रिवॉर्ड मिलेंगे। इस तरह प्लेयर्स एक ही बार में डायमंड और स्किन पा सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today: बिना डायमंड के मिल रहे ढेरों रिवॉर्ड्स आज, अभी ऐसे पाएं

Add Techlusive as a Preferred SourceAddTechlusiveasaPreferredSource

डायमंड और रिवॉर्ड लिस्ट

  • 100 डायमंड्स खरीदकर प्लेयर्स फ्री में Katana स्किन्स पा सकते हैं।
  • 300 डायमंड्स खरीदने पर प्लेयर्स को फ्री में Deep Aqua मास्क मिलेगा।
  • 500 डायमंड्स टॉप अप करने गेमर्स को फ्री Deep Aqua हेड दिया जाएगा।
  • 700 डायमंड्स खरीदकर गेमर्स Deep Aqua जूते पा सकते हैं।
  • 1000 डायमंड्स खरीदने पर प्लेयर्स को फ्री Deep Aqua बॉटम मिलेगा।
  • 1500 डायमंड्स खरीदकर गेमर्स Deep Aqua अपने नाम कर सकते हैं।
  • 2000 डायमंड्स की खरीदी पर मुफ्त Wings of Victory और Silver Wing मिलेगा।

इस तरह गेमर्स कुल 2000 डायमंड खरीदकर ऊपर बताए गए सभी रिवॉर्ड पा सकते हैं। गेमर्स को इस मौके को हाथ से नहीं जाने देना चाहिए। news और पढें: Free Fire Max Daily Special: आधे डायमंड्स में पाएं Hello Emote, जानें कैसे

डायमंड खरीदने का तरीका

  • प्लेयर्स को डायमंड खरीदने के लिए अपने डिवाइस में पहले फ्री फायर मैक्स ओपन करना होगा।
  • उसके बाद होम पेज पर आ रहे टॉप-अप आइकन पर क्लिक कर दें। अब अपनी जरूरत के अनुसार डायमंड खरीद लें।
  • इसके बाद रिवॉर्ड पाने के लिए गेमर्स को Top-Up इवेंट में जाना होगा। फिर Aqua Top-Up पर क्लिक करें।
  • यहां पर रिवॉर्ड के सामने आ रहे क्लेम बटन पर क्लिक कर दें।
  • ऐसा करते ही रिवॉर्ड आपके फ्री फायर अकाउंट में आ जाएगा।