comscore

Free Fire MAX में फ्री डायमंड पाने का मौका, जानें कैसे

Free Fire MAX OB45 Advance Server के जरिए फ्री फायर मैक्स प्लेयर्स फ्री में डायमंड पा सकते हैं। गेमर्स को यह मौका अपने हाथ से नहीं जाने देना चाहिए।

Published By: Mona Dixit | Published: Jun 05, 2024, 11:06 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Free Fire MAX OB45 Advance Server के जरिए फ्री फायर मैक्स प्लेयर्स फ्री में डायमंड पा सकते हैं। गेमर्स को यह मौका अपने हाथ से नहीं जाने देना चाहिए।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire MAX OB45 Update जल्द आने वाला है। अपडेट से पहले लोकप्रिय बैटल रॉल गेम का डेवलपर Garena एडवांस सर्वर रिलीज करेगा। एडवांस सर्वर में कई प्लेयर्स को अपडेट के साथ आने वाले नए फीचर्स को एक्पीरियंस करने का मौका मिलेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एडवांस सर्वर को टेस्टिंग के तौर पर लाया जाता है। एडवांस सर्वर में प्लेयर्स को न सिर्फ नए फीचर्स मिलते हैं, बल्कि वह उन्हें फ्री में डायमंड पाने का मौका भी देता है। एडवांस सर्वर के तहत एक Bug Hunter Program आता है। इसके जरिए गेमर्स डायमंड पा सकते हैं। आइये, जानते हैं कैसे। news और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे

Free Fire MAX Diamonds पाने का तरीका

Free Fire MAX OB45 Advanced Server 7 जून, 2024 को जारी हो जाएगा। इसके शुरुआत होते ही गेम में आपको जो भी बग दिखते हैं, वह रिपोर्ट करने होंगे। ऐसा करके आप वर्चुअल इन-गेम करेंसी पा सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल

अगर प्लेयर्स Bug Hunter Program के तहत Free Fire MAX OB45 Advanced Server में आए बग की रिपोर्ट करनी होगी। ऐसा करके आपके पास 100 डायमंड रिवॉर्ड के तौर पर फ्री में पाने का मौका है। आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके बग की रिपोर्ट कर सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका

ऐसे करें बग की रिपोर्ट

  • इसके लिए सबसे पहले प्लेयर्स को Free Fire MAX एडवांस सर्वर की वेबसाइट पर जाना होगा।
  • उसके बाद वहां आ रहे ऑप्शन का यूज करके लॉग इन करें। हालांकि, अगर आपने रजिस्टर नहीं किया है तो पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • लॉग इन होने के बाद आपको बग रिपोर्ट सेक्शन में जाना होगा।
  • यहां आपको कुछ जानकारी डालनी होगी। साथ ही, वीडियो लिंक भी अपलोड करना होगा।
  • फिर Finish बटन पर क्लिक कर दो। रिपोर्ट सबमिट हो जाएगी।
  • आपको बग सबमिट की लिस्ट Bug History सेक्शन में मिल जाएगी।

इस तरह से आप बिना पैसे खर्च किए ही डायमंड पा सकते हैं। बता दें कि डायमंड इन-गेम करेंसी है और इसे असली के पैसों से खरीदना होता है। इस कारण हर प्लेयर्स के पास पर्याप्त डायमंड नहीं होते हैं। इन डायमंड की मदद से कॉस्मेटिक आइटम जैसे वेपन और इमोट आदि खरीद सकते हैं। प्लेयर्स इस तरीके से फ्री में आइटम पा सकते हैं।