Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Nov 03, 2025, 11:43 AM (IST)
Free Fire Max में AK47 Blue Flame Draco और G18 Ultimate Achiever गन स्किन पाने को फ्री पाने का मौका मिल रहा है। दरअसल, गेम में नंवबर के लिए Evo Access पास रिलीज हो चुका है। इस पास के जरिए न केवल आपको गेम में प्रीमियम गन स्किन का एक्सेस मिलता है बल्कि इसके साथ कई एक्सक्लूसिव आइटम का एक्सेस इस पास में शामिल है, जिसमें फ्री Pet Pack, Character Pack, Special Chat Bubble और Friend Slot आदि शामिल है। आइए जानते हैं इस पास से जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes For 3 November 2025: फ्री पाएं Diamonds-Bundle, आ गए आज के रिडीम कोड्स
Free Fire Max में हर महीने Evo Vault इवेंट लाइव होता है। इस इवेंट के साथ गेम डेवलपर कंपनी Evo Access पास भी रिलीज करती है। जैसे कि हमने बताया यह पास अपे साथ कई सारे बेनेफिट्स लेकर आता है। नवंबर महीने के लिए इवो एक्सेस पास भी आ गया है। इस पास के साथ इस महीने आपको गेम में AK47 Blue Flame Draco और G18 Ultimate Achiever जैसे प्रीमियम इवो गन स्किन फ्री मिल रही है। और पढें: Free Fire Max में आधे डायमंड्स में पाएं Blazing Heart Head, जानें कैसे
इवो एक्सेस पास 3 प्लान्स के साथ आता है। इन प्लान्स में यूजर्स को 3 दिन से लेकर 30 दिन तक की वैलिडिटी मिलती है। यहां जानें पास की कीमत। और पढें: Free Fire Max में Evo Vault इवेंट शुरू, मुफ्त पाएं MP40 Predatory Cobra इवो गन स्किन
3 दिन की वैलिडिटी वाला Evo Access पास 139 डायमंड्स में आता है, जिसकी कीमत 70 रुपये है।
7 दिन की वैलिडिटी वाला Evo Access पास 199 डायमंड्स में आता है, जिसकी कीमत 100 रुपये है।
30 दिन की वैलिडिटी वाला Evo Access पास 599 डायमंड्स में आता है, जिसकी कीमत 290 रुपये है।
1. AK47 Blue Flame Draco Evo Gun Skin
2. G18 Ultimate Achiever Evo Gun Skin
3. Free Pet Pack
4. Special Chat Bubble
5. Free Character Pack
6. 100+ Friend Slots
7. Extra Outfit Slot
सबसे पहले फोन में फ्री फायर मैक्स गेम ओपन करें।
यहां आपको स्टोर सेक्शन पर जाना है।
इस सेक्शन में आपको Evo Access का बैनर दिखेगा। इस बैनर पर क्लिक करके आप आज मिलने वाले रिवॉर्ड्स पा सकेंगे।