comscore

PC पर भी अब खेल सकेंगे Android गेम्स, Google Play Games का बीटा हुआ रिलीज

गूगल ने Play Games का ओपन बीटा Windows यूजर्स के लिए जारी किया है। अब PC पर भी आप अपने पसंदीदा Android गेम्स को खेल सकेंगे।

Published By: Harshit Harsh | Published: Feb 20, 2023, 03:35 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Google Play Games ने PC के लिए बीटा वर्जन रोल आउट किया है।
  • अब Android Games को Windows PC पर भी खेला जा सकेगा।
  • गूगल ने फिलहाल इस सर्विस को चुनिंदा देशों में रोल आउट किया है।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Google ने Play Games PC का ओपन बीटा जारी किया है यानी यूजर्स अब Windows लैपटॉप और PC पर कोई भी Android Games खेल सकेंगे। पिछले साल गूगल ने इसका क्लोज बीटा जारी किया था, जिसे कुछ डेवलपर्स के टेस्टिंग के लिए जारी किया गया था। गूगल ने Play Games PC का ओपन बीटा रिलीज करते हुए कहा कि इसे Windows 10 और Windows 11 पर इंस्टॉल किया जा सकता है। यूजर्स को अपने PC पर Android Games का एक्सपीरियंस मिलेगा।

Google Play Games के आधिकारिक लैंडिंग पेज पर दी गई जानकारी के मुताबिक, अब को भी PC (Windows) यूजर्स अपने डेस्कटॉप और लैपटॉप पर अपने पसंदीदा मोबाइल गेम्स का आनंद ले सकेंगे। यूजर्स गेम खेलने के लिए अपने PC के की-बोर्ड और माउस का इस्तेमाल कर सकेंगे।

फिलहाल इस ओपन बीटा को हांग-कांग, साउथ कोरिया और ताईवान के प्लेयर्स के लिए रिलीज किया गया है। आने वाले दिनों में इसे 10 और देशों में रिलीज किया जा सकता है, जिनमें ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, इंडोनेशिया, मलेशिया, मैक्सिको, फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड और अमेरिका आदि शामिल हैं।

सिस्टम रिक्वायरमेंट्स

गूगल ने PC पर Play Games के लिए मिनिमम सिस्टम रिक्वायरमेंट भी जारी किया है। इसके लिए कम से कम Windows 10 (v2004) ऑपरेटिंग सिस्टम होना जरूरी है। इसके अलावा PC में SSD ड्राइव के साथ 10GB तक स्टोरेज होना चाहिए। ग्राफिक्स की बात करें तो इसमें Intel UHD ग्राफिक्स 630 GPU या इसके बराबर का ग्राफिक्स ड्राइवर चाहिए। पीकी में 4 CPU कोर, 8GB RAM और Windows Admin अकाउंट होना चाहिए। इसके साथ-साथ हार्डवेयर वर्चुलाइजेशन ऑन होना चाहिए।

Google ने कंफर्म किया है कि फिलहाल बीटा में 100 गेम्स उपलब्ध होंगे। कंपनी रेगुलर बेसिस पर इस प्लेटफॉर्म पर और ज्यादा गेम्स जोड़ती रहेगी। इसके अलावा गूगल ने Play Games के साथ रिवॉर्ड पाने का भी ऑफर दिया है। प्लेयर्स इन रिवॉर्ड प्वाइंड्स को प्ले गेम्स पर इन-गेम आइटम आदि को खरीदने में इस्तेमाल कर सकते हैं।