comscore

Garena Free Fire MAX Sasuka Ring इवेंट में पाएं धमाल आइटम, मिल रहा Sasuka Bundle

Garena Free Fire MAX Sasuka Ring इवेंट गेम में लाइव हो गया है। इस इवेंट में प्लेयर्स को कई धमाल आइटम जैसे Sasuka Bundle और Katana - SNake Sword रिवॉर्ड के तौर पर मिल रहे हैं।

Published By: Mona Dixit | Published: Jan 16, 2025, 11:11 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Garena Free Fire MAX में प्लेयर्स के लिए एक धमाल इवेंट Sasuka Ring लाइव हो गया है। यह इवेंट प्लेयर्स को कई बेहतरीन आइटम जैसे Katana – Snake Sword पाने का मौका मिल रहा है। इसके यह स्पेशल इवेंट गेमर्स को Sasuke Bundle भी रिवॉर्ड में दे रहा है। इस इवेंट को लक रॉयल के तौर पर लाया गया है। इसका मतलब है कि गेमर्स को स्पिन करना होगा। हर स्पिन पर उन्हें एक अलग आइटम मिलेगा। अन्य डिटेल के लिए नीचे पढ़ें। news और पढें: Free Fire Max में आधे दाम में मिल रहा Shinijuku Influencer बंडल, अभी करें Unlock

Add Techlusive as a Preferred SourceAddTechlusiveasaPreferredSource

Garena Free Fire MAX Sasuka Ring event

Garena Free Fire MAX Sasuka Ring इवेंट अगले 24 दिनों के लिए गेम में रहेगा। प्लेयर्स के पास सभी रिवॉर्ड पाने के लिए पर्याप्त समय है। इस इवेंट की खास बात यह है कि स्पिन की कीमत पर 100 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिल रहा है। अगर आप नए प्लेयर हैं तो बता दें कि स्पिन करने के लिए डायमंड की जरूरत है, जो कि इन गेम करेंसी है और असली के पैसों से आते हैं। हालांकि, इस इवेंट में आमौतर से कम डायमंड खर्च होंगे। साथ ही, एक स्पिन फ्री भी मिलेगा। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today: बिना डायमंड के मिल रहे ढेरों रिवॉर्ड्स आज, अभी ऐसे पाएं

स्पिन की कीमत पर डिस्काउंट

  • पहले स्पिन पर 100 प्रतिशत की छूट है। इस कारण पहला स्पिन बिल्कुल फ्री है।
  • 10 + 1 स्पिन के सेट पर 50 प्रतिशत की छूट मिल रही है। इसे 200 की जगह 100 डायमंड में खरीद सकते हैं।

इवेंट में मिल रहे ये रिवॉर्ड (Reward in event)

  • Sasuka Bundle (Without Katana)
  • Katana – SNake Sword
  • Groza – Sasuka Theme

रिवॉर्ड पाने का तरीका

  • अगर आप भी इस इवेंट का लाभ उठाना चाहते हैं तो इसके लिए फ्री फायर मैक्स ओपन करने के बाद साइन इन करें।
  • इसके बाद आपको लॉबी में इवेंट का सेक्शन दिखेगा। यह लेफ्ट साइड में है।
  • Events सेक्शन में आपको सबसे पहले Sasuke Ring इवेंट पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने इवेंट पेज ओपन होकर आ जाएगा।
  • यहां से आप स्पिन कर सकते हैं और हर स्पिन पर अलग रिवॉर्ड मिलेगा।
news और पढें: Free Fire Max Daily Special: आधे डायमंड्स में पाएं Hello Emote, जानें कैसे