Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Jan 16, 2025, 11:11 AM (IST)
Garena Free Fire MAX में प्लेयर्स के लिए एक धमाल इवेंट Sasuka Ring लाइव हो गया है। यह इवेंट प्लेयर्स को कई बेहतरीन आइटम जैसे Katana – Snake Sword पाने का मौका मिल रहा है। इसके यह स्पेशल इवेंट गेमर्स को Sasuke Bundle भी रिवॉर्ड में दे रहा है। इस इवेंट को लक रॉयल के तौर पर लाया गया है। इसका मतलब है कि गेमर्स को स्पिन करना होगा। हर स्पिन पर उन्हें एक अलग आइटम मिलेगा। अन्य डिटेल के लिए नीचे पढ़ें। और पढें: Free Fire Max में Superstar Weekend बंडल पाने का मौका, आधे Diamonds में करें Claim
Garena Free Fire MAX Sasuka Ring इवेंट अगले 24 दिनों के लिए गेम में रहेगा। प्लेयर्स के पास सभी रिवॉर्ड पाने के लिए पर्याप्त समय है। इस इवेंट की खास बात यह है कि स्पिन की कीमत पर 100 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिल रहा है। अगर आप नए प्लेयर हैं तो बता दें कि स्पिन करने के लिए डायमंड की जरूरत है, जो कि इन गेम करेंसी है और असली के पैसों से आते हैं। हालांकि, इस इवेंट में आमौतर से कम डायमंड खर्च होंगे। साथ ही, एक स्पिन फ्री भी मिलेगा। और पढें: Free Fire Max के धमाकेदार Top Events, प्रीमियम Skin-Bundle सहित मिल रहे एक्सक्लूसिव रिवॉर्ड्स