Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jan 15, 2024, 09:10 AM (IST)
Garena Free Fire Max redeem codes for 15 January 2024: गरेना प्लेयर्स का गेम में इंटरेस्ट बनाए रखने के लिए डेली रिडीम कोड रिलीज करता है, जिससे उन्हें फ्री रिवॉर्ड्स के रूप में शानदार इन-गेम आइटम्स मिलते हैं। इनमें गन स्किन, वेपन, व्हीकल, ग्लूवॉल, गोल्ड, क्रेट, आउटफिट्स और कैरेक्टर जैसे आइटम शामिल हैं। इनकी मदद से गेम जीतने में मदद मिलती है। आइये, जानते हैं आज यानी 15 जनवरी 2024 के रिडीम कोड और इन्हें रिडीम करने के प्रोसेस के बारे में… और पढें: Free Fire Max में आधे दाम में मिल रहा Shinijuku Influencer बंडल, अभी करें Unlock
हम आपको नीचे आज के रिडीम कोड के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप शानदार आइटम्स मुफ्त में प्राप्त कर सकते हैं। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today: बिना डायमंड के मिल रहे ढेरों रिवॉर्ड्स आज, अभी ऐसे पाएं
FUJ56Y5RYHDC5HBE
FR45T45THFERTUH4
F3GHJNT7YH23RYGF
FBEI8UG7YHBJS8U7
FE6T4RFVTBFGVJIU
FYTFSVBWHEU47R6Y
FTY73WEFBGCDRT4R
FVSRE5TGY6R5RWFV
F45BN6JYIH8U76YT
FY4G5TIFUYHSUYH7
Y6VTGFVSBNEJIR45
F86TUYHGNJKIA87Q
F652RD3C4VB8RNTM
FGKI8U7Y6STWRFEV
F45B5N6TYKIGHU7Y
FFTDSFRWTFBVB4N5
FJ6TYUH4GYFTDSWH
FI87YHERGD56HIGU
F5ERYGHBE5R66GTH और पढें: Free Fire Max Daily Special: आधे डायमंड्स में पाएं Hello Emote, जानें कैसे
1. रिवॉर्ड पाने के लिए फ्री फायर मैक्स की आधिकारिक रिडेम्पशन वेबसाइट पर जाएं।
2. साइट में अपनी गूगल या फेसबुक आईडी से लॉग-इन करें।
3. ऊपर बताए गए किसी भी कोड को कॉपी करें।
4. कॉपी कोड को रिडीम बॉक्स में पेस्ट करें।
5. अब रिडीम बटन पर क्लिक करें।
6. कोड रिडीम हो जाएगा और आपका रिवॉर्ड खुद-ब-खुद आपके अकाउंट में ऐड हो जाएगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फ्री फीयर मैक्स के लिए जारी होने वाले कोड्स नंबर व अक्षर से मिलकर बने होते हैं। ये 12 से 16 अंक के होते हैं। हर रीजन के लिए अलग-अलग कोड रिलीज किए जाते हैं, जो कुछ समय तक एक्टिव रहते हैं। समय पूरा होने के बाद गरेना के ये स्पेशल कोड अपने आप एक्सपायर हो जाते हैं। यही कारण है कि इन कोड को समय रहते रिडीम करने के लिए कहा जाता है।
आप फ्री फायर मैक्स गेम में रिडीम कोड के अलावा इवेंट्स के जरिए भी रिवॉर्ड्स जीत सकते हैं। इसके लिए आपको इवेंट में भाग लेने के लिए डायमंड खर्च करने पड़ेंगे और टास्क भी पूरा करना होगा। हालांकि, रिडीम कोड के लिए ऐसा कुछ नहीं करना पड़ता है। रिवॉर्ड पाने के लिए इन कोड को केवल रिडीम ही करना पड़ता है।