Published By: Mona Dixit | Published: May 15, 2023, 03:26 PM (IST)
Free Fire MAX में पिछले हफ्ते प्लेयर्स को कई अलग-अलग इवेंट के जरिए Scorpio थीम वाले कॉस्मैटिक आइटम पाने का मौका मिला था। अब लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम में एक नया मोको स्टोर लाइव हो गया है। इसमें प्लेयर्स को ग्रैंड प्राइज के साथ-साथ बोनस प्राइस जीतने का मौका भी मिल रहा है। हालांकि, हर एक कैटेगरी में एक से एक-एक आइटम पाने के लिए गेमर्स को इन-गेम करेंसी यानी डायमंड खर्च करने होंगे। और पढें: Free Fire Max OB51 अपडेट के बाद Top 5 Bundle की गेम में एंट्री, आपके कैरेक्टर को मिलेगा Cool लुक
बता दें कि इस लक रॉयल को फेडेड व्हील की तरह डिजाइन किया गया है। एक बार आइटम मिल जाने के बाद वह दोबार रिपीट नहीं होगा। साथ ही, मोको स्टोर में स्पिन की कीमत भी कम होती है। आइये, इस इवेंट के जरिए Scorpio Grasp पाने का तरीका यहां जानें। और पढें: Free Fire Max में Frozen Platinum स्किन के साथ मिल रहा Woohoo वॉइस पैक फ्री, अभी करें क्लेम
फ्री फायर मैक्स के इंडियन सर्वर पर 12 मई, 2023 को लाइव कर दिया गया है और यह 18 मई तक चलेगा। इसका मतलब है कि प्लेयर्स के पास आइटम पाने के लिए लगभग पूरे एक हफ्ते का समय है। इसमें ग्रैंड प्राइज के तौर पर कुल छह आइटम दिए जा रहे हैं। हालांकि, प्लेयर्स को सभी छह आइटम में से एक को सिलेक्ट करना होगा, जिसे वे पाना चाहते हैं। उसके बाद उन्हें इसी तरह से बोनस प्राइज लिस्ट में से भी एक आइटम सिलेक्ट करना होगा। और पढें: Free Fire Max में Dragon Gangster Bundle आधे दाम में खरीदें, गजब मौका
इन दोनों प्राइज पूल में से एक-एक आइटम सिलेक्ट करने के बाद एक फाइनल प्राइज पूल लिस्ट बनेगी। जिसमें नीचे बताए गए आइटम शामिल होंगे।