Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Feb 17, 2024, 03:51 PM (IST)
Garena Free Fire MAX में लगातार नए-नए इवेंट्स आते रहते हैं। इनमें प्लेयर्स को एक से एक अच्छे आइटम पाने का मौका मिल रहा है। गेम के प्लेयर्स को मोको स्टोर का काफी इंतजार रहता है। मोको स्टोर प्लेयर्स को कई रिवॉर्ड देता है। इस समय लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम में एक नया Knee Slide Moco Store आया है। इसमें गेमर्स को लिजेंड्री इमोट्स जैसे कई धमाकेदार रिवॉर्ड पाने का मौका मिल रहा है। आइये, इसकी डिटेल जानने के लिए नीचे पढ़ें। और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे
Garena Free Fire MAX Knee Slide Moco Store और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल
हाल में फ्री फायर मैक्स में Knee Slide Moco Store लाइव हो गई है। इसकी एंट्री 15 फरवरी को गेम में हुई है। गेम में मोको स्टोर को लगभग दो हफ्तों के लिए लाया गया है। इसका मतलब है कि प्लेयर्स के पास मोको स्टोर के जरिए रिवॉर्ड पाने के लिए पर्याप्त समय है। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका
बता दें कि मोको स्टोर में दो सेक्शन बोनस और ग्रैंड प्राइज होते हैं। प्लेयर्स को इन दोनों सेक्शन में से एक-एक आइटम सिलेक्ट करना होता है, जिन्हें वे पाना चाहते हैं। फिर ये दोनों आइटम फाइनल प्राइज पूल में जुड़ जाते हैं।
दोनों लिस्ट में से अपने पसंदीदा आइटम सिलेक्ट करने के बाद आपकी फाइनल प्राइज पूल की लिस्ट नीचे दी गई है।
बता दें कि इस मोको स्टोर में प्लेयर्स को स्पिन करना होगा। हर स्पिन के लिए डायमंड की जरूरत होगी। पहले स्पिन की कीमत 9 डायमंड, दूसरे की कीमत 19 डायमंड, तीसरे स्पिन की कीमत 49 डायमंड, चौथे स्पिन की कीमत 99 डायमंड, पांचवें स्पिन की कीमत 199 डायमंड और छठे स्पिन की कीमत 499 डायमंड है। कुल मिलाकर 874 डायमंड्स खर्च करके आप सभी आइटम पा सकते हैं। इस तरह आप सभी रिवॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।