29 Aug, 2025 | Friday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Garena Free Fire MAX में आया नया मोको स्टोर, मिल रहे इमोट समेत कई रिवॉर्ड

Garena Free Fire MAX में एक नया मोको स्टोर लाइव हो गया है। इसमें प्लेयर्स को इमोट और ग्लू वॉल जैसे शानदार रिवॉर्ड पाने का मौका है। गेमर्स स्पिन करके रिवॉर्ड पा सकते हैं।

Published By: Mona Dixit

Published: Feb 17, 2024, 03:51 PM IST

Free-Fire-MAX-Redeem-Codes-

Story Highlights

  • Garena Free Fire MAX में नाय मोको स्टोर आ गया है।
  • प्लेयर्स इसमें ग्लू वॉल जैसे कई धमाल रिवॉर्ड पा सकते हैं।
  • गेमर्स स्पिन करके ये सभी रिवॉर्ड पा सकते हैं।

Garena Free Fire MAX में लगातार नए-नए इवेंट्स आते रहते हैं। इनमें प्लेयर्स को एक से एक अच्छे आइटम पाने का मौका मिल रहा है। गेम के प्लेयर्स को मोको स्टोर का काफी इंतजार रहता है। मोको स्टोर प्लेयर्स को कई रिवॉर्ड देता है। इस समय लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम में एक नया Knee Slide Moco Store आया है। इसमें गेमर्स को लिजेंड्री इमोट्स जैसे कई धमाकेदार रिवॉर्ड पाने का मौका मिल रहा है। आइये, इसकी डिटेल जानने के लिए नीचे पढ़ें।

Garena Free Fire MAX Knee Slide Moco Store

हाल में फ्री फायर मैक्स में Knee Slide Moco Store लाइव हो गई है। इसकी एंट्री 15 फरवरी को गेम में हुई है। गेम में मोको स्टोर को लगभग दो हफ्तों के लिए लाया गया है। इसका मतलब है कि प्लेयर्स के पास मोको स्टोर के जरिए रिवॉर्ड पाने के लिए पर्याप्त समय है।

बता दें कि मोको स्टोर में दो सेक्शन बोनस और ग्रैंड प्राइज होते हैं। प्लेयर्स को इन दोनों सेक्शन में से एक-एक आइटम सिलेक्ट करना होता है, जिन्हें वे पाना चाहते हैं। फिर ये दोनों आइटम फाइनल प्राइज पूल में जुड़ जाते हैं।

ग्रैंड प्राइज की लिस्ट

  • Knee Slide इमोट
  • ग्लू वॉल – Steady Goal
  • Megenta Striker बंडल
  • Cloud Rider इमोट
  • SCAR – Phantom Assassin स्किन
  • M24 – Riverdust Splashe स्किन

बोनस प्राइज की लिस्ट

  • ग्रेनेड – Megenta Football
  • लूट बॉक्स – Trophy Case
  • बैकपैक – Steel Striker
  • Floating Cloud
  • पैन – Slilver Frost
  • पैराशूट – Kite Sk

दोनों लिस्ट में से अपने पसंदीदा आइटम सिलेक्ट करने के बाद आपकी फाइनल प्राइज पूल की लिस्ट नीचे दी गई है।

TRENDING NOW

  • ग्रैंड प्राइज से सिलेक्ट किया गया इनाम
  • बोनस प्राइज से सिलेक्ट किया गया आइटम
  • x2 क्यूब फ्रैग्मेंट
  • x2 Demolitionist वेपन लूट क्रेट
  • लक रॉयल वाउचर
  • गोल्ड रॉयल वाउचर

स्पिन की कीमत

बता दें कि इस मोको स्टोर में प्लेयर्स को स्पिन करना होगा। हर स्पिन के लिए डायमंड की जरूरत होगी। पहले स्पिन की कीमत 9 डायमंड, दूसरे की कीमत 19 डायमंड, तीसरे स्पिन की कीमत 49 डायमंड, चौथे स्पिन की कीमत 99 डायमंड, पांचवें स्पिन की कीमत 199 डायमंड और छठे स्पिन की कीमत 499 डायमंड है। कुल मिलाकर 874 डायमंड्स खर्च करके आप सभी आइटम पा सकते हैं। इस तरह आप सभी रिवॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language