Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Nov 30, 2023, 03:11 PM (IST)
Garena Free Fire MAX खेलने वाला हर प्लेय अपनी रैंक बढ़ाना चाहता है। हालांकि, ऐसा करना आसान बात नहीं है। रैंक और k/D रेशियो बढ़ाने के लिए गेमर को अपने गेमप्ले को सुधारना चाहिए। इसके बिना वे लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम में अच्छी रैंक नहीं पा सकेंगे। इसके लिए गेमर्स को कई बातों का खास ध्यान रखना होता है। कई प्लेयर्स को यह समझ नहीं आता है कि अपना गेमप्ले कैसे सुधारें। उनको लगता है कि ऐसा करना बहुत मुश्किल है। इसके लिए प्लेयर्स को बस कुछ बातों पर ध्यान देना होता है। आज हम यहां तीन ऐसे तरीके बताने वाले हैं, जिनकी मदद से आप आसानी से अपना गेमप्ले सुधार सकते हैं। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes For 18 October: पाएं मुफ्त Diamonds, skins और खास बंडल्स, ऐसे करें रिडीम
Free Fire MAX में सही कैरेक्टर का चुनाव करना बहुत जरूरी है। प्लेयर्स को अगर अपना गेमप्ले अच्छा करना है तो कैरेक्टर सिलेक्ट करते समय काफी बातों का खास ध्यान रखें। गेम में अलग-अलग स्किल वाले कई कैरेक्टर होते हैं। आप K, Alok, Skyler और Dimitri जैसे कैरेक्टर का यूज करना चाहिए। और पढें: Free Fire Max में Stick No Bills ग्लू वॉल स्किन पाने का मौका, आधे Diamonds में करें Claim
फ्री फायर मैक्स में प्लेयर्स को अपनी स्किल बढ़ाने और गेमप्ले सुधारने के लिए ट्रेनिंग ग्राउंड में प्रैक्टिस कर सकते हैं। अपनी गेमिंग स्किल बढ़ाने का यह सबसे अच्छा तरीका है। ट्रेनिंग ग्राउंड में आपको कई अच्छे-अच्छे ऑप्शन मिलते हैं। आप वहां ज्यादा से ज्यादा समय बिताकर अपने गेमप्ले को सुधार सकते हैं। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 17 October 2025: फ्री मिलेंगे डायमंड्स, स्किन्स और एक्सक्लूसिव इमोट्स, जल्दी करें
स्क्वाड मैचों में अकेले खेलना प्लेयर्स के लिए एक बड़ी गलती हो सकती है। आपको हमेशा स्क्वाड में गेम खेलना चाहिए। रैंडम प्लेयर्स के साथ मैच खेलने से आपका गेमप्ले खराब हो जाता है। इससे आप एक दूसरे से कॉर्डिनेशन नहीं कर पाते हैं। इस कारण प्लेयर्स को हमेशा एक सही और जान पहचान वाले स्क्वाड के साथ गेम खेलना चाहिए। इससे काफी फायदा होता है।
इन बातों का ध्यान रखने से आपकी स्किल में सुधार होगा, जिससे आप आसानी से अपने गेमप्ले को सुधार पाएंगे। ध्यान रखें कि अच्छे गेमप्ले के बिना आपको मैच जीतना बहुत मुश्किल है। इससे आपको रैंक बढ़ाने में भी काफी परेशानी होगी।