comscore

Garena Free Fire MAX में अभी पाएं हजारों Gold Coins, दोबारा नहीं मिलेगा मौका

Garena Free Fire MAX में प्लेयर्स को ढेरों गोल्ड कोइन पाने का मौका मिल रहा है। गेमर्स कुछ आसान से टास्क पूरा करके ऐसा कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें डायमंड खर्च नहीं करने होंगे।

Published By: Mona Dixit | Published: Dec 12, 2024, 01:38 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Garena Free Fire MAX में इस समय काफी इवेंट चल रहे हैं। गेमर्स को विभिन्न कॉस्मेटिक आइमट रिवॉर्ड के तौर पर पाने का मौका मिल रहा है। गेमर्स को रिवॉर्ड के तौर पर Gold Coins भी मिल रहे हैं। इसके लिए गेमर्स को कुछ आसान से टास्क पूरे करने होंगे। गेमर्स बिना डायमंड खर्च किए ही गोल्ड कोइन्स पा सकते हैं। बता दें कि गोल्ड कोइन्स गेम की दूसरी करेंसी है, जिसका यूज आइटम खरीदने और स्पिन करने के लिए किया जाता है। आइये, यहां इवेंट के जरिए Gold Coins पाने का तरीका जानते हैं। news और पढें: Free Fire Max में शुरू हुआ Diwali Ring इवेंट, फ्री में मिल रहा धांसू Volcanic Might बंडल

Garena Free Fire MAX Gold Coins

Get Moo Deng Royale

Free Fire MAX Gold Coins पाने के लिए गेम में चल रहे Get Moo Deng Royale इवेंट सबसे अच्छा तरीका है। इसमें प्लेयर्स को BR/CS/LW किसी भी मोड में निश्चित संख्या में गेम मैच खेलने होंगे। इस तरह वे 1500 तक Gold Coins पा सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max खेलने वाले गेमर्स के लिए खुशखबरी, आधे दाम में मिल रहा Gentleman By Day बंडल

Slide Around Bermuda

प्लेयर्स को इस इवेंट में भी फ्री में काफी गोल्ड कोइन्स पाने का मौका मिल रहा है। गेमर्स BR/CS में स्लाइडिंग रेल का करके गोल्ड कोइन्स पा सकते हैं। उन्हें इस इवेंट में 1000 तक गोल्ड कोइन्स मिल रहे हैं। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes For 19 October 2025: आज के कोड से Outfits, Emote और Skin मिलेंगी फ्री, ऐसे करें Unlock

Pushpa’s Music

इस समय Free Fire MAX में Pushpa 2 Theme वाले विभिन्न इवेंट चल रहे हैं। इसमें पुष्पा थीम वाले आइटम के साथ-साथ गोल्ड कोइन पाने का मौका मिल रहा है। पुष्पा का म्यूजिक इवेंट गेमर्स और भी कई आइटम पाने का मौका दे रहा है। इसमें गेमर्स को कोई टास्क भी पूरा नहीं करना है। वे बस लॉग इन करके ढेरों गोल्ड कोइन्स पा सकते हैं।

Daily Mission

लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम में आने वाले मिशन भी गेमर्स को गोल्ड कोइन पाने का मौका दे रहे हैं। गेमर्स को आज यानी 12 दिसंबर, 2024 को 20 मिनट गेम खेलना होगा। इसके बाद वे गोल्ड कोइन के लिए क्लेम कर पाएंगे।

इस तरह प्लेयर्स विभिन्न तरीकों से हजारों Gold Coins पा सकते हैं।