comscore

Free Fire MAX में मिल रहे बैकपैक और स्किन जैसे कई आइटम, ऐसे पाएं

Free Fire MAX में लूट क्रेट, स्किन और बैकपैक जैसे कई आइटम पाने का मौका मिल रहा है। प्लेयर्स फेडेड व्हील के जरिए आइटम पा सकते हैं।

Published By: Mona Dixit | Published: Oct 18, 2023, 03:40 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Free Fire MAX में नया फेडेड व्हील मिल रहा है।
  • यह फेडेड व्हील दो हफ्तों तक गेम में लाइव रहेगा।
  • इसमें बैकपैक जैसे कई आइटम मिल रहे हैं।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire MAX में नया फेडेड व्हील आ गया है। इस फेडेड व्हील इवेंट में प्लेयर्स को एक्सक्लूसिव Fist Skin पाने का मौका मिल रहा है। इसके अलावा भी इवेंट में कई आइटम रिवॉर्ड के तौर पर दिए जा रहे हैं। इसमें बैकपैक स्किन, वेपन लूट क्रेट और ग्रेनेड जैसे कई आइटम शामिल हैं। लक रॉयल काफी समय के लिए गेम में लाइव है। इस नए फेडेड व्हील के बारे में डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें। news और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे

Free Fire MAX Miraculous Fist Event

फ्री फायर मैक्स में Miraculous Fist वाला फेडेड व्हील 17 अक्टूबर को लाइव हुआ है। यह 30 अक्टूबर तक चलेगा। इस न्यू इवेंट के जरिए प्लेयर्स कई आइटम पा सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल

अन्य फेडेड व्हील की तरह इसमें भी प्लेयर्स को कुल 10 रिवॉर्ड में से उन दो आइटम को हटाना होगा, जिन्हें वे पाना नहीं चाहते हैं। प्राइज पूल की लिस्ट नीचे दी गई है। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका

प्राइज पूल

  • Miraculous Fist
  • 2x Magic Cube Fragments
  • 2x Wilderness Hunter Weapon Loot Crate
  • Grenade – Pineapple Fizz
  • 3x Supply CratesMiraculous Backpack
  • 3x Armor Crates
  • 2x Flaming Red Weapon Loot Crate
  • Clear Skies (Parachute)
  • 3x Pet Food

बता दें कि फेडेड व्हील के जरिए रिवॉर्ड पाने के लिए प्लेयर्स को स्पिन करना होता है और स्पिन करने के लिए कुछ डायमंड खर्च करने पड़ते हैं।

स्पिन की कीमत

  • पहले स्पिन की कीमत 9 डायमंड
  • दूसरे स्पिन की कीमत 39 डायमंड
  • तीसरे स्पिन की कीमत 69 डायमंड
  • चौथे स्पिन की कीमत 99 डायमंड
  • पांचवे स्पिन की कीमत 149 डायमंड
  • छठा स्पिन की कीमत 199 डायमंड
  • सातवां स्पिन की कीमत 499 डायमंड

इसका मतलब है कि प्लेयर्स कुल 1,082 डायमंड खर्च करके सभी रिवॉर्ड पा सकते हैं। यह बहुत ही अच्छा फायदा का सौदा है।

रिवॉर्ड पाने का तरीका

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में Free Fire MAX ओपन करें।
  • उसके बाद स्क्रीन पर आ रहे Luck Royale के आइकन पर क्लिक कर दें।
  • स्क्रीन पर आ रहे लक रॉयल में से Fist Skin वाले लक रॉयल पर क्लिक करें।
  • फिर उन दो आइटम को हटा दें, जिसे पाना नहीं चाहते हैं।
  • इसके बाद डायमंड खर्च करके स्पिन करें और फिर रिवॉर्ड पा लें।

इस तरह तब तक स्पिन करते जाएं, जब तक आपको अपना पसंदीदा आइटम रिवॉर्ड के तौर न मिल जाएं।