Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Oct 30, 2023, 05:00 PM (IST)
Free Fire MAX में नया Diwali Royal इवेंट लाइव हो गया है। गेम में दिवाली पर बेस्ड आने वाले कई इवेंट में से यह एक है। इस इवेंट का ग्रैंड प्राइज Desert Reptile Gloo Wall है। इस लक रॉयल में प्लेयर्स को स्पिन पर डायमंड खर्च करने की जरूरत नहीं है। जी हां दिवाली लक रॉयल बिन डायमंड खर्च किए ही प्लेयर्स को कई धमाल आइटम दे रहा है। डायमंड की जगह प्लेयर्स को गोल्ड या फिर दिवाली रॉलर वॉउचर्स के जरिए रिवॉर्ड पा सकते हैं। इसकी खास बात है कि 150 स्पिन पर गारंटी ग्लू वॉल स्किन मिल रही है। डिटेल में जानने के लिए आगे पढ़ें। और पढें: Free Fire Max में Holi De Rang Bundle आधे Diamonds में पाने का मौका, ऐसे करें Claim
फ्री फायर मैक्स के इस दिवाली लक रॉयल इवेंट की शुरुआत 27 अक्टूबर, 2023 को हो चुकी है। इवेंट 2 नवंबर, 2023 तक चलेगा। इसका मतलब है कि प्लेयर्स के पास भी रिवॉर्ड पाने के लिए पर्याप्त समय है। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes 13 October 2025: मिलेंगे भर-भर के Diamonds, गोल्ड कॉइन्स, हथियार, स्किन्स और इमोट्स
हर स्पिन की कीमत 1000 गोल्ड है। वहीं, 10+1 स्पिन सेट की कीमत 10,000 गोल्ड है। हर स्पिन पर एक रेंडम आइटम मिलेगा। इवेंट में मिल रहे रिवॉर्ड की लिस्ट नीचे दी गई है। और पढें: Free Fire Max में Riptide Vanguard बंडल पाने का मौका, आधे Diamonds में करें Claim