Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: May 10, 2025, 04:45 PM (IST)
Garena Free Fire MAX Daily Special: फ्री फायर मैक्स डेली स्पेशल में प्लेयर्स को आज Stage Time इमोट मिल रहा है। इसके अलावा, गेमर्स और भी कई आइटम The Black Widow, Missy Sweetheart (Shoes) और Chainz of Lux Bundle जैसे आइटम मिल रहे हैं। प्लेयर्स इन्हें बहुत कम दाम में खरीद सकते हैं, क्योंकि गरेना इन पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट दे रहा है। आइये, डिटेल में जानते हैं। और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे
Garena Free Fire MAX Daily Special Store के तहत प्लेयर्स को हर रोज नए-नए आइटम पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट मिलता है। प्लेयर्स के पास यह ऑफर पाने के लिए एक दिन यानी 24 घंटे का समय होता है। इसके बाद नए आइटम पर डिस्काउंट मिलता है। और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल
आइटम पाने का तरीका और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका
प्लेयर्स को ऊपर बताए गए ऑफर्स पाने के लिए सबसे पहले अपने डिवाइस में Free Fire MAX ओपन करें।
इसके बाद लॉबी में गेमर्स को Store के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। यह ऑप्शन गेमर्स को लेफ्ट साइड में मिलेगा।
इसके बाद आपको Daily Special सेक्शन में जाना होगा।
उसके बाद आप अपनी सुविधा और पसंद वाला आइटम खरीद सकते हैं।
ध्यान रखें यह ऑफर केवल आज के लिए ही है। लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम का डेवलपर Garena 24 घंटे के बाद ऑफर्स और आइटम्स की लिस्ट बदल देता है।