Garena Free Fire MAX Daily Special: आज फ्री फायर मैक्स प्लेयर्स बहुत ही कम दाम में Skyboard, ग्लू वॉल स्किन समेत कई आइटम पा सकते हैं। इन सभी आइटम्स पर Garena 50 प्रतिशत डिस्काउंट दे रहा है। हालांकि, ध्यान रखें कि यह ऑफर केवल एक दिन यानी 24 घंटे के लिए वैलिड है। इसके बाद आइटम और उन पर मिल रहे ऑफर्स दोनों बदल जाएंगे। आइये, सस्ते में आइटम पाने का पूरी तरीक जानते हैं।
फ्री फायर मैक्स के नए प्लेयर्स को बता दें कि Garena स्टोर सेक्शन के तहत गेमर्स को हर रोज 50 प्रतिशत डिस्काउंट में अलग-अलग खरीदने का मौका है। हर दिन डेली स्पेशल टैबल में नए आइटम्स की लिस्ट आती है और उन पर डिस्काउंट दिया जाता है।
आज गेमर्स को कई बेहतरीन कॉस्मेटिक आइटम बहुत ही सस्ते में मिल रहे हैं, जिनकी लिस्ट नीचे दी गई है।
डेली स्पेशल टैब तक पहुंचने का तरीका
- फ्री फायर मैक्स ओपन करने के बाद लॉग इन करते ही आप गेम की लॉबी में पहुंत जाएंगे।
- यहां पर आपको लेफ्ट साइड में कई ऑप्शन दिखाई देंगे। इनमें से एक Store का होगा।
- इस पर क्लिक करने के बाद आप स्टोर सेक्शन में पहुंच जाएंगे। यहां भी लेफ्ट साइड में विभिन्न ऑप्शन मिलेंगे।
- आपको Daily Special पर क्लिक करना है। अब आपको सभी आइटम्स की लिस्ट और ऑफर्स दिख जाएंगे।
- आप स्क्रीन पर आ रहे Purchase बटन पर क्लिक करके आइटम खरीद सकते हैं।
इन आइटम्स पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट
- Skyboard – Frozen Torch को आज मात्र 149 डायमंड में खरीद सकते हैं। इसकी कीमत 299 डायमंड है। इस पर 50 प्रतिशत की छूट है।
- BP S13 Token को आज मात्र 5 डायमंड में खरीदा जा सकता है।
- Merciless Necromancer Bundle डेली सेप्शल में आज 1199 की जगह 599 डायमंड में मिल रहा है।
- The Clown (Facepoint) को आज 49 डायमंड में खरीद सकते हैं। इसकी कीमत 99 डायमंड है।
- Heartseeker (Groza + VSS) Weapon Loot Crate आज 40 की जगह 20 डायमंड में बिक रहा है।
- Gloo Wall – Swordsman Legends की कीमत 399 डायमंड है। आज इसे 50 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 199 डायमंड में खरीदा जा सकता है।
कल इन आइटम्स पर मिल रहा था डिस्काउंट
- BP S9 Token
- Rookie Devil Bundle
- Rockin’ Festival Ride Jeep Skin
- Prince Pink (Head)
- Power of Love Gloo Wall skin
- Flaring Bionica (G36 + M1873) Weapon Loot Crate
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।