comscore

Free Fire Max में बिल्कुल फ्री मिल रही Sholay Voicelines, ऐसे करें Unlock

Free Fire Max X Sholay के कोलैब्रेशन से नया इवेंट लाइव किया गया है। यह More Sholay Voicelines है। इसमें फिल्म के फेमस डायलॉग की वॉइस लाइन मिल रही हैं, जिन्हें आप एक भी Diamond खर्च किए पा सकते हैं।

Published By: Ajay Verma | Published: Sep 05, 2025, 09:10 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में Sholay फिल्म के आने से रोमांच कई गुना बढ़ गया है। गेम में अलग-अलग प्रकार के इवेंट और गेमिंग आइटम देखने को मिल रहे हैं। अच्छी बात यह है कि इन शोले इंस्पायर्ड आइटम को बिना Diamond के प्राप्त किया जा सकता है। अगर आप भी इन गेमिंग आइटम को क्लेम करना चाहते हैं, तो More Sholay Voicelines इवेंट आपके लिए है। इस स्पेशल इवेंट में फिल्म के पॉपुलर डायलॉग के वॉइस पैक मिल रहे हैं, जिनका उपयोग आप फाइट के दौरान कर सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes 9 January 2026: नए कोड रिलीज, बिना डायमंड के पाएं Character-Emote

Free Fire Max More Sholay Voicelines

गेम डेवलपर गरेना (Garena) ने Free Fire Max More Sholay Voicelines इवेंट को आज यानी 5 सितंबर को लाइव किया है, जो 11 सितंबर तक चलेगा। इस इवेंट की बात करें, तो यह एक टास्क बेस्ड इवेंट है। इसका मतलब है कि इस इवेंट से रिवॉर्ड पाने के लिए डायमंड यूज करने की जगह टास्क पूरा करना होगा, तभी आपको रिवॉर्ड मिलेंगे। news और पढें: Free Fire Max के सबसे बेस्ट इवेंट, प्रीमियम बैकपैक और वेपन स्किन समेत मिल रहा बहुत कुछ

Rewards

100 Gold Coins news और पढें: Free Fire Max में Popstar By Night Bundle करें Claim, Daily Special सेक्शन हुआ अपडेट

Voicelines

Basanti, In Kutton Ke Samne mat naachna
Jo Dar gaya samjho mar gaya
Tum Agar Ek Maroge toh hum char marenge

More Sholay Voicelines Task

यहां टास्क की लिस्ट दी गई है, जिन्हें पूरा करके आप गोल्ड और वॉइसलाइन पा सकते हैं।

1. तीन बार CS-रैंक्ड/CS Peak मैच खेलने पर 100 गोल्ड मिल रहे हैं।
2. पांच बार CS-रैंक्ड/CS Peak मैच खेलने पर Basanti, In Kutton Ke Samne mat naachna वॉइस लाइन दी जा रही है।
3. 10 बार CS-रैंक्ड/CS Peak मैच खेलने पर Jo Dar gaya samjho mar gaya वॉइस लाइन मिल रही है।
4. 15 बार CS-रैंक्ड/CS Peak मैच खेलने पर Tum Agar Ek Maroge toh hum char marenge वॉइस लाइन रिवॉर्ड के रूप में दी जा रही है।

How to Claim More Sholay Voicelines ?

1. अपने स्मार्टफोन में फ्री फायर मैक्स ओपन कर लें।
2. इवेंट सेक्शन में जाएं।
3. यहां दूसरे नंबर पर आपको शोले वॉइसलाइन इवेंट मिलेगा।
4. उसमें दिए गए टास्क को पूरा करें।
5. फिर इस सेक्शन में आकर क्लेम बटन पर टैप करें।