
Free Fire Max में ग्लू वॉल ग्रेनेड (Gloo Wall Grenades) बेहद काम का आइटम है। इसकी मदद से बैटलफील्ड में फाइट के दौरान दुश्मन की मार से खुद को बचाया जा सकता है। इसके इस्तेमाल से गेम के अंत तक बना रहा जा सकता है, लेकिन अधिकतर नए गेमर्स को इसका उपयोग नहीं करना आता है। इसलिए हमने इस गेमिंग आर्टिकल में काम के टिप्स बताए हैं, जिनका ध्यान आपको गेम खेलते वक्त रखना है। इन्हें अपनाने से परफॉर्मेंस में सुधार आएगा।
फ्री फायर मैक्स में आमतौर पर बिल्डिंग में घूमते वक्त दुश्मन से सामना हो जाता है। इस स्थिति में आप ग्लू वॉल ग्रेनेड का इस्तेमाल करके विरोधी को कमरे में ब्लॉक करके फ्रैग ग्रेनेड के जरिए नॉक आउट कर सकते हैं।
कैरेक्टर व पेट फ्री फायर मैक्स के वैल्यूएबल आइटम है। सबसे पहले कैरेक्टर की बात करें, तो Skyler ऐसा कैरेक्टर है, जो ग्लू वॉल एक्टिव होने पर एचपी बढ़ाने के साथ विरोधी की ग्लू वॉल को कमजोर करता है। वहीं, Beaston और Robo जैसे पेट ज्यादा शील्ड प्रदान करते हैं। इनका उपयोग करके आप प्रो प्लेयर की तरह ग्लू वॉल ग्रेनेड इस्तेमाल कर सकते हैं।
ज्यादातर प्लेयर्स स्क्वाड के साथ मैच खेलते हैं। जीत हासिल करने के लिए पूरी टीम की हेल्थ अप होना बहुत जरूरी है। यदि कोई घायल होता है, तो आप ग्लू वॉल ग्रेनेड का उपयोग करके उसे रिवाइव कर सकते हैं।
फ्री फायर मैक्स की यह बहुत पॉपुलर ग्लू वॉल ट्रिक है। इसे परफॉर्म करने के लिए सेंटर में खड़े होकर अपने चारों ओर घूमकर ग्लू वॉल फेंके। इससे आपके चारों तरफ ग्लू वॉल आ जाएगी। इसके बाद कोई भी आपको जरा-सा भी नुकसान नहीं पहुंचा पाएगा और आपको खुद को हील करने का मौका मिल जाएगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language