Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Apr 12, 2024, 02:53 PM (IST)
Free Fire Max में ग्लूवॉल सबसे महत्वपूर्ण आइटम में से एक है। इस आइटम को खासतौर पर विरोधियों के घातक हमलों से बचने के लिए बनाया गया है। हालांकि, ज्यादातर प्लेयर्स गेम में इसका सही उपयोग नहीं कर पाते हैं। इस वजह से गेम से जल्दी नॉक आउट हो जाते हैं। अगर आपको भी ग्लूवॉल का इस्तेमाल करना नहीं आता है, तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं हैं। हम आपको इस गेमिंग आर्टिकल कुछ टिप्स देने जा रहे हैं, जिससे आप गेम में ग्लूवॉल का सही यूज कर पाएंगे। और पढें: Free Fire Max के सबसे पावर पैक्ड कैरेक्टर, हर मैच में आपको दिलाएंगे जीत
Beaston पेट का उपयोग करें और पढें: Free Fire Max खेलते वक्त फॉलो करें स्मार्ट Tips, हम मैच में मिलेगी जीत
फ्री फायर मैक्स में मिलने वाला Beaston पेट हेलपिंग हैंड स्किल के साथ आता है। इसकी खूबी है कि यह ग्रेनेड, फ्लैशबैंग के साथ-साथ स्मोक और ग्लूवॉल के थ्रोइंग डिस्टेंस को 10 प्रतिशत तक बढ़ा देता है। इससे फायदा यह होगा कि प्लेयर्स काफी दूर से ही दुश्मन के हमले को रोक सकेंगे। इससे उन्हें बहुत कम डैमेज पहुंचेगा। और पढें: Free Fire MAX में भूलकर भी न करें ये 4 गलती, कभी नहीं होंगे जल्दी नॉक आउट
वन शॉट वन ग्लूवॉल ट्रिक
फ्री फायर मैक्स में जो गेमर्स रैंक्ड और कैजुअल मैच खेलना पसंद करते हैं, उनके लिए यह ट्रिक एकदम ठीक है। इसके लिए गेमर्स को एक बुलेट फायर करके तुरंत ग्लूवॉल एक्टिव करनी होगी। इससे प्लेयर को बहुत कम डैमेज पहुंचेगा और विरोधी को नॉक आउट करने में आसानी होगी।
लेफ्ट फायर बटन
गरेना फ्री फायर मैक्स गेम में ज्यादातर प्लेयर्स लेफ्ट फायर बटन से ग्लूवॉल फायर करते हैं। इससे ग्लूवॉल प्लेस करना आसान होता है और बुलेट भी आसानी से फायर कर पाते हैं। अगर आप इस बटन के इस्तेमाल से ग्लूवॉल फायर नहीं कर पाते हैं, तो इसका अभियास करें। इससे आप आसानी से ग्लूवॉल का उपयोग कर पाएंगे।
सोच समझकर इस्तेमाल करें ग्लूवॉल
गेम में देखा गया कि प्लेयर्स फटाफट ग्लूवॉल प्लेस कर देते हैं, तब तो विरोधी के हमले से बच जाते हैं। लेकिन अंत में उनके पास एक भी ग्लूवॉल नहीं बचती है और वह गेम से बाहर हो जाते हैं। ऐसी गलती नहीं करनी चाहिए। फ्री फायर मैक्स में सोच समझकर ग्लूवॉल का इस्तेमाल करें। जहां जरूरत हो, वहीं इसका उपयोग करें और अंत के लिए बचाकर रखें। ऐसा करने से गेम में जीत हासिल करने में बहुत मदद मिलेगी।