comscore

Free Fire Max में दुश्मन पर हमला करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान, मिलेगी जीत

Free Fire Max में दुश्मन पर हमला करके जीत हासिल की जा सकती है, लेकिन अधिकतर गेमर्स बिना सोचे समझे हमला कर देते हैं और खुद नॉक आउट हो जाते हैं। इसलिए हमने नीचे कुछ टिप्स बताए हैं, जो गेमर्स के बहुत काम आएंगे।

Published By: Ajay Verma | Published: Jun 10, 2024, 12:22 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Free Fire Max विरोधी पर हमला करके जीता जा सकता है
  • ज्यादातर प्लेयर्स बिना सोचे समझे हमला कर देते हैं
  • हमने नीचे कुछ टिप्स बताए हैं, जो गेमर्स के बहुत काम आएंगे
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में दुश्मन को नॉक आउट करके जीत दर्ज की जा सकती है। हालांकि, ज्यादातर प्लेयर्स विरोधी पर बिना सोचे-समझे हमला कर देते हैं और फिर खुद गेम में आते ही बाहर हो जाते हैं। यदि कुछ बातों का ध्यान रखा जाएं, तो नॉक आउट होने से खुद को बचाया जा सकता है। हम आपको इस खबर में कुछ टिप्स देने जा रहे हैं, जिनका ध्यान आपको गेम में रश करते वक्त रखना है। इससे आपके जीतने की संभावना कई गुना बढ़ जाएगी। news और पढें: Free Fire Max के सबसे तगड़े Top-5 Characters, दुश्मन पर पड़ेंगे बहुत भारी

Free Fire Max Tips to Rush Professional Players

लोकेशन करें चेक

फ्री फायर मैक्स में ज्यादातर प्लेयर्स बिना लोकेशन चेक किए दुश्मन पर हमला कर देते है, जिससे वह नॉक आउट हो जाते हैं। ऐसी गलती नहीं करना चाहिए। विरोधी पर धावा बोलने से पहले उसकी लोकेशन को अच्छे चेक करना चाहिए। इससे आपको पता चल जाएगा कि लोकेशन पर कितने दुश्मन हैं और उन्हें किस तरह बाहर करना है। news और पढें: Free Fire Max में जीत की राह बनानी है आसान, अभी अपनाएं काम के Tips

कैरेक्टर

गेम में जब भी अपनी टीम के साथ या फिर अकेले खेलें, तो हमेशा बेस्ट कैरेक्टर कॉम्बिनेशन का जरूर यूज करें। इससे दुश्मन को मार गिराना आसान हो जाएगा और आपके जीतने की संभावना कई गुना बढ़ जाएगी। news और पढें: Free Fire Max में आते ही हो जाते हैं नॉक आउट, खेलते वक्त अपनाएं स्मार्ट Tips, सर्वाइव करना होगा आसान

विरोधी के डैमेज पर नजर रखें

अक्सर प्लेयर्स गेम में दुश्मन पर हमला करते समय उसके डैमेज रेट पर नजर नहीं रखते हैं और कुछ समय बाद फायरिंग बंद कर देते हैं, जिससे विरोधी को हील करने का समय मिल जाता है। ऐसी गलती बिल्कुल भी नहीं करनी चाहिए। हमेशा फायर करते समय डैमेज रेट पर नजर रखें।

घर में घूसते समय सतर्क रहें

फ्री फायर मैक्स में मौजूद घरों में घूसते वक्त बहुत सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि दुश्मन छिप कर बैठे रहते हैं। जब भी घर में घूसे, तो ग्रेनेड का इस्तेमाल करें। इससे फायदा यह होगा कि विरोधी नॉक आउट हो जाएगा या फिर उसकी हेल्थ 90 प्रतिशत तक कम हो जाएगी। इससे दुश्मन को मारने में काफी आसानी होगी।

मेडिकल किट्स

गेम खेलते समय मेडिकल किट्स को कलेक्ट करना और इस्तेमाल करना न भूलें। इससे आपको सर्वाइव करने में काफी मदद मिलेगी। आपके जीतने की संभावना भी बढ़ जाएगी।