
Free Fire Max गेम अपने रैंक सिस्टम के लिए जाना जाता है, जो प्लेयर्स के बीच कॉम्पिटिशन को कई गुना बढ़ा देता है। इसमें टॉप रैंक ‘Grandmaster’ है। इसे पाना बिल्कुल भी आसान नहीं है। इस स्थान को पाने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है। बहुत कम खिलाड़ी इस रैंक तक पहुंच पाते हैं। हम इस गेमिंग आर्टिकल में कुछ टिप्स देने जा रहे हैं, जिससे आपको ग्रैंडमास्टर रैंक तक पहुंचने में मदद मिलेगी।
1. फ्री फायर मैक्स में अकेले खेलने की बजाय टीम के साथ खेलें। मजबूत टीम के माध्यम से आप गेम में ग्रैंडमास्टर रैंक पर पहुंच सकते हैं। इससे हर मैच में ज्यादा प्वाइंट पाने का मौका मिलता है। साथ ही, सर्वाइव करने में मदद मिलती है। इससे अधिकतर मैच जीतने की उम्मीद भी बढ़ जाती है।
2. मल्टीप्लेयर गेम फ्री फायर मैक्स में विभिन्न प्रकार के वेपन मिलते हैं। इनमें असॉल्ट राइफल से लेकर Sniper तक मिलती हैं। इनके सही उपयोग से मैच में जीत मिलती है और ग्रैंडमास्टर रैंक तक पहुंचने का रास्ता खुल जाता है। हालांकि, यह तभी संभव है, जब आपको गन यूज करनी आती हो। इसलिए गन चलाने के लिए ट्रेनिंग मोड में जाकर प्रैक्टिस करें।
3. अक्सर देखा गया है कि बिगनर्स हमेशा उन कैरेक्टर को चुनते हैं, जो पॉपुलर प्रो प्लेयर्स इस्तेमाल करते हैं। उन्हें कॉपी करना बिल्कुल भी ठीक नहीं है। आप अपनी गेमिंग क्षेली और टीम में रोल के हिसाब से कैरेक्टर का चयन करें। इससे आपको बहुत फायदा होगा।
4. गरेना फ्री फायर मैक्स में केवल वेपन ही नहीं बल्कि स्मोक ग्रेनेड, ग्लू वॉल, मेडिकल किट और ग्रेनेड जैसे आइटम भी मिलते हैं। मैच की शुरुआत में हमें केवल गन ही नहीं स्मोक ग्रेनेड, मेडिकल किट और ग्रेनेड भी जरूर कलेक्ट करने चाहिए। इससे दुश्मन स्क्वाड को मारने और घातक हमले से बच निकलने में मदद मिलती है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language