comscore

Free Fire Max में नहीं लगा पाते सही निशाना, ऐसे बढ़ाएं एक्यूरेसी

ज्यादातर प्लेयर्स Free Fire Max में सही एक्यूरेसी न होने कारण निशाना नहीं लगा पाते हैं। इस कारण गेम से बाहर हो जाते हैं। हम यहां कुछ टिप्स देने जा रहे हैं, जिससे एक्यूरेसी को बढ़ाया जा सकता है।

Published By: Ajay Verma | Published: Aug 09, 2024, 01:33 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Free Fire Max पॉपुलर गेम है
  • अच्छी एक्यूरेसी के कारण गेम में निशाना नहीं लगा पाते हैं
  • कुछ तरीके हैं, जिससे एक्यूरेसी को बढ़ाया जा सकता है
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में दुश्मन को नॉक आउट करने के लिए न केवल पावरफुल वेपन, कैरेक्टर और पेट का होना जरूरी है बल्कि एक्यूरेसी भी अच्छी होनी चाहिए, तभी जीत मिलने की संभावना बढ़ती है। बेहतर एक्यूरेसी की मदद से सटीक निशाना लगाकर विरोधी को गेम से बाहर किया जा सकता है। हम आपको इस गेमिंग आर्टिकल में कुछ टिप्स देने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके आप अपनी एक्यूरेसी में सुधार ला सकते हैं। इससे गेम में अंत बने रहने और जीतने में बहुत सहायता मिलेगी। आइए नीचे जानते हैं… news और पढें: Free Fire Max खेलते वक्त फॉलो करें स्मार्ट Tips, हम मैच में मिलेगी जीत

Free Fire Max Tips to increase accuracy

वेपन और अटैचमेंट

फ्री फायर मैक्स में एक अटैचमेंट ऐसा है, जिससे वेपन की पावर को कई गुना बढ़ाया जा सकता है। वो है स्कोप। इसके इस्तेमाल से एक्यूरेसी बेहतर होती है। साथ ही, सटीक निशाना लगाने में काफी मदद भी मिलती है। इसका उपयोग करके आप हेडशॉट लगाकर विरोधी को एक झटके में नॉक आउट कर सकते हैं। जब भी मैच खेलें, तो इसका यूज जरूर करें। news और पढें: Free Fire MAX में भूलकर भी न करें ये 4 गलती, कभी नहीं होंगे जल्दी नॉक आउट

सिंगल शॉट

गेम में ज्यादातर प्लेयर बस्ट मोड ऑन करके बुलेट फायर करते हैं, जो रिकॉइल के कारण दुश्मन को नहीं लगती है। इससे एक्यूरेसी भी खराब होती है। इसकी बजाय सिंगल शॉट मोड का इस्तेमाल करें। इससे आप Aim करके सटीक निसाना लगा सकते हैं। इस मोड से एक्यूरेसी भी बढ़ेगी। news और पढें: Free Fire Max में नहीं लगा पा रहे हेडशॉट, एक्यूरेसी सुधारने के लिए अपनाएं ये Tips

कैरेक्टर

गरेना के बैटल रॉयल गेम में विभिन्न प्रकार की पावर वाले कैरेक्टर मिलते हैं। इनमें Laura और Dasha दो ऐसे कैरेक्टर हैं, जो एक्यूरेसी को बढ़ाने में मदद करते हैं। पहले कैरेक्टर की बात करें, तो यह शार्प शूटर नाम की पावर के साथ आता है। इससे कुछ समय के लिए एक्यूरेसी कई गुना बढ़ जाती है। वहीं, दाशा रिकॉइल रेट को कम करती है। इससे Aim करने में आसानी होती है।

ट्रेनिंग मोड

फ्री फायर मैक्स में ट्रेनिंग मोड मिलता है। यहां आप निशाना लगाने की प्रैक्टिस करके अपनी एक्यूरेसी को बेहतर बना सकते हैं और गन कंट्रोल करने में महारत हासिल कर सकते हैं।