comscore

Free Fire Max में बिगनर्स को मिलेगी अच्छी लूट, फॉलो करें काम के टिप्स

Free Fire Max में सर्वाइव करने के लिए अच्छी लूट हासिल करना बहुत जरूरी है। हालांकि, ज्यादातर नए खिलाड़ी ऐसा नहीं कर पाते हैं। इसलिए हमने नीचे कुछ टिप्स बताए हैं, जो उनके बहुत काम आएंगे।

Published By: Ajay Verma | Published: Jan 02, 2025, 02:59 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में अक्सर देखा गया है कि नए गेमर्स को गेम में लैंड करने के बाद ज्यादा लूट कलेक्ट नहीं कर पाते हैं। इस वजह से अंतिम जोन में पहुंचने पर उनके पास लूट कमी हो जाती है और वे जल्दी नॉक आउट हो जाते हैं। अगर आप भी नए खिलाड़ी हैं और लूट की कमी की वजह से नॉक आउट नहीं होना चाहते हैं, तो हम आपको यहां कुछ टिप्स देने जा रहे हैं, जिससे आप गेम में अधिक लूट प्राप्त कर सकेंगे। news और पढें: Free Fire Max के सबसे पावर पैक्ड कैरेक्टर, हर मैच में आपको दिलाएंगे जीत

Free Fire Max Tips To Get Better Loot

ऑटो-पिक फीचर

Free Fire Max में ऑटो-पिक फीचर सबसे अहम फीचर में से एक है। इसका इस्तेमाल करने तेजी से लूट प्राप्त की जा सकती है। हर बिगनर को इस फंक्शन का उपयोग जरूर करना चाहिए। इससे आप गेम में मिलने वाले सारे आइटम को अन्य खिलाड़ियों के मुकाबले अधिक तेजी से कलेक्ट कर पाएंगे। news और पढें: Free Fire Max खेलते वक्त फॉलो करें स्मार्ट Tips, हम मैच में मिलेगी जीत

Enemy बॉक्स

गेम में जब भी किसी को नॉक आउट किया जाता है, तो उसका बॉक्स वही रह जाता है। इससे आप उसकी गन, बुलेट और मेडिकल किट कलेक्ट करके गेम में आगे बढ़ सकते हैं। इस बॉक्स नजरअंदाज न करें। दुश्मन को मारने के बाद तुरंत उसके बॉक्स से आइटम कलेक्ट करें। ऐसा करने से आपके पास कभी लूट की कमी नहीं होगी। news और पढें: Free Fire MAX में भूलकर भी न करें ये 4 गलती, कभी नहीं होंगे जल्दी नॉक आउट

कैरेक्टर

फ्री फायर मैक्स में एक से बढ़कर एक कैरेक्टर मिलते हैं। इनमें से कई कैरेक्टर ऐसे हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप गेम में बेहतर लूट प्राप्त कर सकते हैं। इनका उपयोग जरूर करना चाहिए। अगर आपने अभी-अभी गेम खेलना शुरू किया है, तो गेम में मिलने वाले कैरेक्टर यूज जरूर करें। इससे आपको बहुत फायदा होगा।

लोकेशन

गरेना फ्री फायर मैक्स में मिलने वाले मैप्स में कई लोकेशन हैं, जहां पर लूट की भरमार है। ऐसी जगह पर लैंड करके आप अधिक लूट प्राप्त कर सकते हैं, जिससे गेम में बने रहने में मदद मिलेगी। इसलिए जब भी गेम खेलें, तो प्रयास करें कि ज्यादा लूट वाली लोकेशन पर लैंड करें।