
Free Fire Max में मिलने वाली SMG गन बहुत पॉपुलर हैं। इनका फायर रेट बहुत हाई होता है और मैगजीन का साइज बड़ा है। इससे ज्यादा किल निकालने में आसानी होती है। यही कारण है कि ज्यादातर गेमर्स इस वेपन को पसंद करते है। हालांकि, इस गन को कंट्रोल बहुत मुश्किल है। नए खिलाड़ियों के लिए यह और भी मुश्किल है। इसलिए हम यहां नए गेमर्स को टिप्स देने जा रहे हैं, जिससे एसएमजी को कंट्रोल करने में आसानी होगी। आइए खबर में नीचे जानते हैं…
फ्री फायर मैक्स में एचयूडी और सेंसिटिविटी सेटिंग की मदद से किसी भी वेपन को इस्तेमाल करने में महारत हासिल की जा सकती है। इससे गेम में गन पर बेहतर कंट्रोल मिलता है, जिससे ज्यादा किल निकालने में काफी आसानी होती है। इसके लिए आप जेनरल को 90 से 100, रेड डॉट को 60 से 75, 2एक्स स्कोप को 99 और 4एक्स स्कोप को 20 से 30 के बीच सेट करें। सेंसिटिविटी को -5 या फिर +5 करें। इसके अलावा, आप कंट्रोल सेटिंग में जाकर बटन की प्लेसमेंट को अपने अनुसार सेट कर सकते हैं।
गरेना के फ्री फायर मैक्स में 30 से ज्यादा कैरेक्टर मौजूद हैं, जो विभिन्न ताकतों के साथ आते हैं। इनमें से एक Hayato है। यह बुलेट की भेदने की क्षमता को 10 प्रतिशत तक बढ़ा देता है। इसकी मदद से एसएमजी को घातक बनाया जा सकता है। इससे ज्यादा किल निकालने की संभावना बढ़ जाती है।
बैटल रॉयल गेम में मौजूद ट्रेनिंग ग्राउंड का इस्तेमाल करके अपने स्किल को बेहतर बनाया जा सकता है। साथ ही, गन चलाना भी सीखा जा सकता है। इससे निशाना लगाने में भी आसानी होती है। अगर आप गेम में सब-मशीन गन यानी SMG नहीं चला पाते हैं, तो आप ट्रेनिंग मोड का जरूर इस्तेमाल करें।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language