comscore

Free Fire Max में नए गेमर्स ऐसे चलाएं SMG गन, मैच में मिलेगी आसान जीत

Free Fire Max में ज्यादातर नए गेमर्स SMG गन इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं। अगर आप भी उन खिलाड़ियों में से एक हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। यहां कुछ टिप्स बताए गए हैं, जो आपके काम आएंगे।

Published By: Ajay Verma | Published: Aug 14, 2024, 11:17 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में मिलने वाली SMG गन बहुत पॉपुलर हैं। इनका फायर रेट बहुत हाई होता है और मैगजीन का साइज बड़ा है। इससे ज्यादा किल निकालने में आसानी होती है। यही कारण है कि ज्यादातर गेमर्स इस वेपन को पसंद करते है। हालांकि, इस गन को कंट्रोल बहुत मुश्किल है। नए खिलाड़ियों के लिए यह और भी मुश्किल है। इसलिए हम यहां नए गेमर्स को टिप्स देने जा रहे हैं, जिससे एसएमजी को कंट्रोल करने में आसानी होगी। आइए खबर में नीचे जानते हैं… news और पढें: Free Fire Max में जीत की राह बनानी है आसान, अभी अपनाएं काम के Tips

Free Fire Max tips for new gamers to Use SMG like Pro

HUD और सेंसिटिविटी सेटिंग

फ्री फायर मैक्स में एचयूडी और सेंसिटिविटी सेटिंग की मदद से किसी भी वेपन को इस्तेमाल करने में महारत हासिल की जा सकती है। इससे गेम में गन पर बेहतर कंट्रोल मिलता है, जिससे ज्यादा किल निकालने में काफी आसानी होती है। इसके लिए आप जेनरल को 90 से 100, रेड डॉट को 60 से 75, 2एक्स स्कोप को 99 और 4एक्स स्कोप को 20 से 30 के बीच सेट करें। सेंसिटिविटी को -5 या फिर +5 करें। इसके अलावा, आप कंट्रोल सेटिंग में जाकर बटन की प्लेसमेंट को अपने अनुसार सेट कर सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max में आते ही हो जाते हैं नॉक आउट, खेलते वक्त अपनाएं स्मार्ट Tips, सर्वाइव करना होगा आसान

कैरेक्टर

गरेना के फ्री फायर मैक्स में 30 से ज्यादा कैरेक्टर मौजूद हैं, जो विभिन्न ताकतों के साथ आते हैं। इनमें से एक Hayato है। यह बुलेट की भेदने की क्षमता को 10 प्रतिशत तक बढ़ा देता है। इसकी मदद से एसएमजी को घातक बनाया जा सकता है। इससे ज्यादा किल निकालने की संभावना बढ़ जाती है। news और पढें: Garena Free Fire Max Redeem Codes Today For 29 August 2025: गरेना ने जारी किए नए कोड, मुफ्त में अनलॉक करें Gloo Wall Skin

ट्रेनिंग ग्राउंड

बैटल रॉयल गेम में मौजूद ट्रेनिंग ग्राउंड का इस्तेमाल करके अपने स्किल को बेहतर बनाया जा सकता है। साथ ही, गन चलाना भी सीखा जा सकता है। इससे निशाना लगाने में भी आसानी होती है। अगर आप गेम में सब-मशीन गन यानी SMG नहीं चला पाते हैं, तो आप ट्रेनिंग मोड का जरूर इस्तेमाल करें।