24 Aug, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Free Fire Max में नए गेमर्स को आसानी से मिलेगी जीत, बस फॉलो करें ये 3 आसान टिप्स

Free Fire Max Tips: अगर आपने अभी-अभी ही फ्री फायर मैक्स खेलना शुरू किया है, तो यह आर्टिकल आपके काफी काम आने वाला है। आज हम बिगनर्स प्लेयर्स को 3 ऐसी जरूरी टिप्स देने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके न केवल आप गेम में लंबा सर्वाइव सकेंगे बल्कि अपने दुश्मनों को एक पल में ही खत्म कर सकेंगे।

Published By: Manisha

Published: May 19, 2024, 03:53 PM IST

free fire max (3)

Story Highlights

  • Free Fire Max में सिर्फ लूट ही जरूरी नहीं है
  • अपना बचाव भी है जरूरी
  • दुश्मन को चारों खाने चित करने के लिए सही वेपन का करें चुनाव

Free Fire Max भारत का पॉपुलर बैटल रॉयल गेम है। भारत में PubG गेम से बैटल रॉयल गेम का क्रेज तेजी से बढ़ा है। फ्री फायर मैक्स से पहले लोग Free Fire को इन्जॉय करते थे। हालांकि, फ्री फायर बैन के बाद से फ्री फायर मैक्स ने भारत में लोकप्रियता हासिल कर ली। इस गेम को खेलने के लिए आपको प्रीमियम फोन की जरूरत नहीं बल्कि आप बजट रेंज के फोन में भी बेहद ही आराम से इस गेम को खेल सकते हैं। अगर आपने अभी-अभी ही फ्री फायर मैक्स खेलना शुरू किया है, तो यह आर्टिकल आपके काफी काम आने वाला है। आज हम बिगनर्स प्लेयर्स को 3 ऐसी जरूरी टिप्स देने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके न केवल आप गेम में लंबा टिक सकेंगे बल्कि अपने दुश्मनों को भी पल में खत्म कर सकेंगे।

कम भीड़ वाली जगह करें लैंड

Free Fire Max गेम की शुरुआती जितनी अच्छी होगी, उतना ही लंबा आप गेम में सर्वाइव कर सकेंगे। अक्सर नए प्लेयर्स मैप पर ऐसी जगह लैंड करते हैं, जहां उन्हें खूब सारी लूट मिल सके। यहीं से होती है गलत गेम की शुरुआत। जी हां, मैप में कई ऐसी जगहें हैं, जहां लूट के लिए काफी आइटम्स मिलते हैं। ऐसे में आपकी तरह कई और दुश्मन जहां लूट के लिए आते हैं। ऐसे में यहां लैंड करना खतरे से खाली नहीं होगा। लंबा सर्वाइव करने के लिए आपको सबसे पहले सुरक्षित जगह लैंड करना चाहिए।

वेपन्स का सही चुनाव

इस गेम में सिर्फ आगे बढ़ना ही काफी नहीं बल्कि रैंक पुश कराने के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा दुश्मनों का खात्मा भी करना होगा। दुश्मन को एक ही बार में चारों खाने चित करने के लिए आपके पास सही वेपन्स होना भी जरूरी है। ऐसे में अपने पास लॉन्ग-रेंज, शॉर्ट रेंज जैसी राफल्स व शॉटगन आदि को रखें और जरूरत पड़ने पर इनका इस्तेमाल करें।

TRENDING NOW

बचाव भी है जरूरी

दुश्मन को मारने के साथ-साथ अपना बचाव करना भी इस गेम का एक जरूरी हिस्सा है। अक्सर प्लेयर्स दुश्मन को मारने के चक्कर में खुद ही निशाना बन जाते हैं। ऐसे में अपना बचाव करना भी बेहद जरूरी है। गेम में कई इन-गेम आइटम्स मिलते हैं, जिनके जरिए आप खुद का बचाव कर सकते हैं। इनमें ग्रेनेड व ग्लू वॉल आदि शामिल है। स्मॉक ग्रेनेड का इस्तेमाल कर आप अपने आस-पास धुंआ फैला सकते हैं। इस धुएं की आड़ में आप दुश्मन को चकमा दे बच निकल सकते हैं। इसके अलावा, ग्लू वॉल आपको हील होने में मदद करती है। साथ ही दुश्मन के वार से आपको बचाती है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language