Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Nov 25, 2023, 10:31 AM (IST)
Free Fire Max भारत में सबसे ज्यादा खेले जाने वाले गेम्स में एक है। इसके ग्राफिक्स और गेमप्ले काफी यूनीक है, जिससे बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस मिलता है। इसमें कई प्लेयर्स सोलो यानी अकेले मैच खेलना पसंद करते हैं, लेकिन वह लंबे समय तक सर्वाइव नहीं कर पाते हैं। अगर आप उन प्लेयर्स में एक हैं, तो हम आपको यहां कुछ टिप्स देने जा रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप सोलो मैच में आसानी से जीत हासिल कर सकेंगे। आइए जानते हैं काम के टिप्स… और पढें: Free Fire Max में आधे दाम में मिल रहा Shinijuku Influencer बंडल, अभी करें Unlock
फ्री फायर मैक्स के सोलो मैच में सबसे पहले चीज जो आपकी करनी चाहिए वह है एक अच्छी लूट। गेम की शुरुआत में बेहतर गन और ज्यादा मात्रा में मेडिकल किट कलेक्ट करने के प्रयास करें। ऐसा करने से आपको मैच में लंबे समय तक बने रहने में काफी मदद मिलेगी। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today: बिना डायमंड के मिल रहे ढेरों रिवॉर्ड्स आज, अभी ऐसे पाएं
सोलो मैच में लंबे समय तक बने रहने के लिए कम प्लेयर्स वाली लोकेशन पर लैंड करें। इससे आपको गन और ग्रेनेड जैसे आइटम कलेक्ट करने का समय मिल जाएगा और अपने आप को फाइट्स के लिए तैयार कर पाएंगे। और पढें: Free Fire Max Daily Special: आधे डायमंड्स में पाएं Hello Emote, जानें कैसे
अगर आप आक्रामक प्लेयर हैं, तो आप मोथहाउस, केपटाउन, मार्स इलेक्ट्रिक, गोल्फ कोर्स या रिफाइनरी जैसी हॉट लोकेशन पर उतरें। इस दौरान ध्यान रखें कि इस तरह की लोकेशन के किनारे पर लैंड करें।
सोलो मैच खेलते वक्त सेफ जोन में रहने का प्रयास करें। ऐसा करने आप गेम में बने रहेंगे और अपने दुश्मनों की हर गतिविधि पर नजर रख पाएंगे। इससे आपको विरोधियों से एक कदम आगे रहने में मदद मिलेगी।
आमने-सामने की नजदीकी लड़ाई में रिस्पॉन्स टाइम काफी फास्ट होना चाहिए। इससे आप विरोधियों के हमलों को चकमा देकर उन्हें मार सकते सकते हैं। इसके अलावा, आप मैच के दौरान ज्यादा-से-ज्यादा हेडशॉट लगाने का प्रयास करें। इससे दुश्मन की हेल्थ एक बार में 90 प्रतिशत तक कम हो जाती है और उसे मारना काफी आसान हो जाता है।
फ्री फायर मैक्स में अलग-अलग प्रकार के वेपन हैं। अगर आप सोलो खेल रहे हैं, तो आप क्लोज रेंज और लॉन्ग-रेंज वेपन का इस्तेमाल करें। आपको क्लोज रेंज के लिए MAG-7, M1187, M1014, AK47 और SCAR-L जैसी गन मिल जाएंगी, जबकि लंबी दूरी तक वार करने के लिए आप AWM और M82B जैसी राइफल का उपयोग कर सकते हैं।