comscore

Free Fire MAX में नहीं लगा पाते सटीक निशाना, एक्यूरेसी बढ़ाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

Free Fire MAX का ग्लेप्ले बहुत हार्ड है। इसमें जीतना बिल्कुल भी आसान नहीं है। यदि एक्यूरेसी अच्छी हो, तो इसमें जीतना मुमकिन है। हम नीचे कुछ टिप्स देने जा रहे हैं, जिससे आपकी एक्यूरेसी कई गुना बढ़ जाएगी।

Edited By: Ajay Verma | Published By: Ajay Verma | Published: Jan 29, 2024, 02:31 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Free Fire MAX हार्ड गेम्स में एक है।
  • इसमें जीत हासिल करना आसान नहीं है।
  • एक्यूरेसी अच्छी हो, तो गेम में जीत हासिल करना आसान हो जाता है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire MAX पॉपुलर होने के साथ मुश्किल गेम प्ले वाले गेम्स में से एक है। इसमें जीतने के लिए सही स्किल के साथ खेलना आवश्यक है। ज्यादातर प्लेयर्स को गेम में सटीक निशाना लगाने में दिक्कत आती है। अगर आप भी उन ही प्लेयर्स में से एक हैं, तो यह आर्टिकल आपके बहुत काम आने वाला है। हम आपको यहां कुछ टिप्स देने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके आप अपनी एक्यूरेसी को बढ़ा सकेंगे और आसानी से सटीक निशाना लगा पाएंगे। news और पढें: Free Fire Max में Predatory Cobra और Demonic Grin Evo Skin मिल रही फ्री, अभी करें क्लेम

सेंसिटिविटी सेटिंग में करें बदलाव

फ्री फायर मैक्स में सटीक निशाना लगाने के लिए एक्यूरेसी अहम रोल अदा करती है। इसे बढ़ाने के लिए सेंसिटिविटी सेटिंग में जाकर रेड डॉट व टीपीपी को 85 प्रतिशत से ऊपर सेट करें। इससे आप गेम के दौरान सटीक निशाना लगा सकेंगे और विरोधी को मारना काफी आसान हो जाएगा। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 2 December 2025: मुफ्त में मिल रहे धमाकेदार Bundle, पाने के लिए यूज करें नए कोड

HUD सेटिंग

एक्यूरेसी बढ़ाने के लिए कस्टम सेटिंग में बदलाव करना जरूरी है। गेम में सही निशाना लगाने के लिए आप 2 फिंगर की बजाय क्लॉ सेटअप का इस्तेमाल करें। शुरुआत में आपको इस सेटअप के साथ थोड़ी परेशानी होगी, लेकिन कुछ समय बाद आपको इसकी आदत पड़ जाएगी। आप इसके जरिए गेम में एक्यूरेट निशाना लगा पाएंगे। news और पढें: Free Fire Max में Rap Swag Emote पाने का मौका, हाफ Diamonds में करें Claim

क्रॉसहेयर

क्रॉसहेयर की सही पोजिशन एक्यूरेसी को कई गुना बढ़ा देती है। मैच खेलते वक्त क्रॉसहेयर की पोजिशन को दुश्मन के सिर पर रखें, जिससे बुलेट सीधा सिर में लगेगी और विरोधी वही ढेर हो जाएगा। ऐसा करने से एक्यूरेसी कई गुना बढ़ जाएगी।

ड्रैग शॉट

एक्यूरेसी बढ़ाने के लिए आप ड्रैग शॉट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस ट्रिक को फॉलो करके आप ज्यादा से ज्यादा हेडशॉट लगा पाएंगे, जिससे आपकी जीत पक्की हो जाएगी। इसके लिए जॉयस्टिक को ऊपर की तरफ खींचे। फिर फायर बटन पर टैप करें।

प्रैक्टिस करें

एक्यूरेसी सुधारने के लिए लगातार प्रैक्टिस करना बहुत जरूरी है। आप फ्री फायर मैक्स के ट्रेनिंग मोड में जाकर सही निशाना लगाने का अभ्यास कर सकते हैं। ऐसा करने से सही निशाना लगाना आसान हो जाएगा।