
Free Fire Max भारतीय गेमिंग कम्युनिटी में अपनी अलग पहचान बना चुका है। इस गेम से लाखों प्लेयर्स जुड़े हैं। हालांकि, इसमें सर्वाइव करना आसान नहीं है। यह तब सबसे ज्यादा मुश्किल हो जाता है, जब प्लेयर सोलो यानी अकेले खेल रहे हो। इस स्थिति में जीतना बहुत कठिन है। इसलिए हम आपके लिए यहां कुछ ट्रिक्स लेकर आए हैं, जिन्हें फॉलो करके आप मैच में जीत हासिल कर सकते हैं। चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं फ्री फायर मैक्स की गजब ट्रिक्स…
गरेना फ्री फायर मैक्स में विरोधियों से एक कदम आगे रहने के लिए जल्द से जल्द बैटलफील्ड में लैंड करें। इससे आपको अधिक लूट प्राप्त करने का मौका मिल जाएगा, जिससे आप गेम में सर्वाइव कर पाएंगे और ज्यादा किल भी निकाल सकेंगे। ऐसा करने से मैच में आपकी जीतने की उम्मीद कई गुना बढ़ जाएगी।
गेम में ऑटो-पैराशूट फीचर ऑन करने लैंड करने के दौरान आपका पैराशूट खुद ब खुद ओपन हो जाएगा। आपको मैनुअली पैराशूट ओपन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। हालांकि, लैंडिंग के लिए शूट बटन प्रेस करना होगा।
फ्री फायर मैक्स में सोलो खेलने के दौरान अपनी लोकेशन समय-समय पर बदलते रहें। ऐसा करने से विरोधियों के लिए आपके स्थान को ट्रैक करना मुश्किल हो जाएगा और आपको नॉक आउट करने के कई अवसर मिलेंगे। इससे आपकी जीत सुनिश्चित होगी और रैंक भी बढ़ेगी।
गैम में लैंड करने के बाद सब-मशीन गन और स्नाइपर को जरूर पिक करें, जो क्लोज, मिड और लॉन्ग रेंज की फाइट्स में बहुत काम आएंगी। इसके अलावा, आप स्मूक और नॉर्मल ग्रेनेड का भी उपयोग करें। इन ग्रेनेड की मदद से आप एक बार तीन से चार प्लेयर को एक बार में नॉक कर पाएंगे, जबकि स्मूक ग्रेनेड का उपयोग करके आप खुद को बचा सकेंगे।
मैच खेलते वक्त ईयरफोन का इस्तेमाल करें। इससे फायदा यह होगा कि जब विरोधी आपके आसपास होगा, तो उसके स्टेप की साउंड आपको सुनाई देगी, जिससे आप सतर्क हो जाएंगे। इसके अलावा, आप मैप पर भी ध्यान दें। इस पर आपको दुश्मन की लोकेशन का पता लगेगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language