Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jun 20, 2024, 12:21 PM (IST)
Free Fire Max is one of the most popular battle royale games in India. Players need to show off their skills to survive till the very end and get Booyah. Here are some of the tips and tricks you can follow to win the most number of matches.
Free Fire Max पॉपुलर मल्टी प्लेयर गेम है, जिसमें प्लेयर्स सोलो और टीम के साथ खेल सकते हैं। इसमें शुरुआत में वन टू वन फाइट्स देखने को मिलती हैं। हालांकि, नए खिलाड़ियों के लिए इन फाइट में जीतना कई बार चुनौतीपूर्ण हो जाता है। अगर आप नए प्लेयर हैं और 1Vs1 फाइट नहीं जीत पाते हैं, तो यह गेमिंग आर्टिकल आपके के लिए है। इसमें कुछ टिप्स दिए गए हैं, जिन्हें फॉलो करके आप जीत हासिल कर सकते हैं। चलिए नीचे जानते हैं फ्री फायर मैक्स (Free Fire Max Tips) के खास टिप्स… और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे
फ्री फायर मैक्स में एक से बढ़कर एक वेपन मिलते हैं। इनमें SMG, असॉल्ट, शॉटगन और Sniper राइफल शामिल हैं। क्लोज रेंज की 1Vs1 फाइट जीतने के लिए शॉटगन और असॉल्ट राइफल का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं, लॉन्ग रेंज की फाइट के लिए Sniper वेपन का उपयोग करें। इससे आपको जीतने में काफी मदद मिलेगी। और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल
वन टू वन फाइट में जीतने के लिए सही स्किल का होना बहुत जरूरी है। अगर आपके स्किल के सही नहीं हैं, तो आप कितने ही अच्छे वेपन का इस्तेमाल करें, आपको कभी जीत नहीं मिलेगी। इसलिए आप अपने स्किल को सुधारने के लिए गेम के ट्रेनिंग मोड में जाकर अभ्यास करें। इसके अलावा, यूट्यूब पर जाकर प्रो प्लेयर के मैच को देखकर स्किल सुधार सकते हैं। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका
एक्यूरेसी में सुधार लाने के लिए गन के रिकॉइल को कंट्रोल करना बहुत आवश्यक है। इसके लिए आप फ्री फायर मैक्स में मिलने वाले मजल, फोरग्रिप और स्टॉक जैसे अटैचमेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे 1Vs1 फाइट में जीत प्राप्त करने में काफी मदद मिलेगी।
Sensitivity सेटिंग में बदलाव करके गेमप्ले और रिएक्शन टाइम को सुधारा जा सकता है। इस सेटिंग में जाकर कैमरा और स्कोप को आसानी से कस्टामाइज किया जा सकता है, जिससे गन फाइट जीतने में मदद मिलेगी। नीचे कुछ सेटिंग बताई गई है, जो आपके बहुत काम आएंगी।
जनरल : 90 से 100
रेड डॉट: 60 से 75
2X स्कोप: 90 से 99
4X स्कोप: 92 से 96
स्नाइपर स्कोप: 20 से 30
फ्री लुक: 50 से 75