Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: May 03, 2025, 03:55 PM (IST)
Free Fire MAX में The Midnight Reckoning इवेंट गेम में लाइव हो गया है। यह इवेंट में प्लेयर्स को Skill Skin – Midnight Rush, Tatsuya, Midnight Havoc, Skull Hunter Weapon Loot Crate जैसे आइटम पाने का मौका मिल रहा है। गेमर्स को ये आइटम्स पाने के लिए कुछ आसान से टास्क पूरे करने होंगे। यह इवेंट कुछ समय के लिए गेम में लाइव है। फ्री फायर मैक्स के नए इवेंट की डिटेल जानने के लिए नीचे पढ़ें। और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल
Free Fire MAX The Midnight Reckoning इवेंट गेम में 1 मई से शुरू हो गया है। यह इवेंट 11 मई, 2025 तक चलेगा। इस इवेंट में गेमर्स को कुछ आसान टास्क करने होंगे। गेमर्स को हर रिवॉर्ड पाने के लिए अलग-अलग टास्क करने होंगे। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका
इस तरह प्लेयर्स कई रिवॉर्ड को फ्री में पा सकते हैं। ये आइटम गेम को मजेदार बना सकते हैं। साथ ही साथ जीतने में भी प्लेयर्स की मदद करते हैं। और पढें: Free Fire Max में Dhamaka Sale हुई Live, Princess Darkheart बंडल को पाने का सुनहरा मौका