comscore

Free Fire MAX का खास The Chaos इवेंट, प्लेयर को मिल रहा वोट करने का ऑप्शन

Free Fire MAX में The Chaos आ गया है। इसमें प्लेयर्स को अपने पसंदीदा Chaos को वोट करने का ऑप्शन मिल रहा है। प्लेयर्स के पास अपने पसंदीदा इवेंट को गेम में लाने का मौका मिल रहा है।

Published By: Mona Dixit | Published: Jan 25, 2024, 03:28 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Free Fire MAX में The Chaos इवेंट आ गया है।
  • प्लेयर्स अपने पसंदीदा Chaos को वोट कर का ऑप्शन मिल रहा है। प्लेयर्स के पास अपने पसंदीदा इवेंट को गेम में लाने का मौका मिल रहा है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire MAX में OB43 Update रिलीज हो गया है। एंड्रॉयड यूजर्स गूगल प्ले स्टोर और आईफोन यूजर्स Apple App Store पर जाकर अपडेट को इंस्टॉल कर सकते हैं। नए अपडेट के साथ गेम में कुछ नए फीचर्स, कैरेक्टर और वेपन में सुधार के साथ-साथ एक नए तरह का The Chaos इवेंट भी पेश किया गया है। हालांकि, यह साधारण इन-गेम इवेंट की तरह नहीं है कि प्लेयर्स को कुछ टास्क करना होगा और उसेक बदले उन्हें रिवॉर्ड मिलेंगे। इस इवेंट में प्लेयर्स से वोट कर उनकी पसंद जानने की पहल है। आइये, Free Fire MAX Chaos इवेंट के बारे में डिटेल में जानते हैं। news और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे

Free Fire MAX The Chaos Event

Free Fire MAX OB43 Update के बाद अब गेम में एक इवेंट की एंट्री हुई है। The Chaos इवेंट में प्लेयर्स को अपने पसंद के Chaos यानी इवेंट के लिए वोट करना है, जिन्हें वे बैटल रॉयल और क्लैश स्क्वाड में लाना चाहते हैं। सबसे ज्यादा वोट वाले इवेंट्स को गेम में लाया जाएगा। news और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल

Chaos इवेंट्स के तहत Runway Plane, Cyber Mushroom, Unusual Arrival, Power Surge, Ardenal Reuption, New in Stock, Mission Carnival और Safe Zone Disrupted शामिल है। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका

हर वोटिंग के रिजल्ट के बाद Chaos इवेंट गेम में जुड़ जाएगा। उसके बाद प्लेयर्स फिर से वोट करना शुरू कर सकते हैं, जब तक कि The Chaos इवेंट खत्म नहीं हो जाता।

प्लेयर्स के लिए खास मौका

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले भी लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम में इस तरह की चीजों को लाया गया है। इस इवेंट की खास बात यह है कि प्लेयर्स को इसमें रिवॉर्ड पाने का ऑप्शन मिल रहा है। साथ ही, गेम और भी मजेदार होने वाला है। प्लेयर्स के अलावा यूट्यूबर्स भी इस तरह के इवेंट्स की तारीफ कर चुके हैं। प्लयेर्स को ऐसा मौका अपने हाथ से नहीं जाने देना चाहिए। उन्हें अपनी पसंद को ध्यान में रखते हुए वोट करना चाहिए।

इवेंट के अलावा, गेम में एक नया Ryden कैरेक्टर भी जुड़ा है। इसका आयु 16 साल है। इसके पास एक खास स्किल है, जो बाहर मकड़ी मिकालता है, जो दुश्मनों को मारने में मदद मिलती है। इतना ही नहीं, गेम में और भी कई बदलाव हुए हैं।