Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Oct 06, 2023, 01:46 PM (IST)
Free Fire MAX और Demon Slayer के बीच कोलेब्रेशन गेम में कई नए कास्टमेटिक आइटम लेकर आया है। लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम में एक नया Tanjiro Ring जुड़ गया है। यह प्लेयर्स को कई धमाल आइटम रिवॉर्ड के तौर पर दे रहा है। हालांकि, यह एक लक रॉयल है तो इसमें बाकी सभी लॉक रॉयल की तरह स्पिन करना होगा। हर बार स्पिन करने पर प्लेयर को एक रेंडम रिवॉर्ड मिलेगा। इसके जरिए गेमर्स Demon Slayer थीम वाले कॉस्ट्यूम बंडल के साथ इमोट जैसे कई रिवॉर्ड पा सकते हैं। डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes For Today 9 October 2025: Free में करें Characters समेत ढेरों Premium आइटम आज
फ्री फायर मैक्स में नया लक रॉयल Tanjiro Ring 5 अक्टूबर को ऐड हुआ है और यह गेम में 25 अक्टूबर तक लाइव रहेगा। इसका मतलब है कि प्लेयर्स के पास आइटम पाने के लिए 20 दिन हैं, जो कि पर्याप्त समय है। गेमर्स को इस शानदार मौके को हाथ से नहीं जाने देना चाहिए। बता दें कि लक रॉयल में स्पिन करने के लिए डायमंड चाहिए होंगे। हालांकि, स्किन की कीमत इन-गेम स्टोर में मिल रहे आइटम्स से काफी कम होती है। इस कारण यह फायदे का सौदा होता है। और पढें: Free Fire Max में मुफ्त में मिल रहा स्पेशल Here Comes Trouble! इमोट, अभी है Claim करने का सही टाइम
एक स्पिन की कीमत 20 डायमंड है और 10+1 स्पिन के सेट के लिए 200 डायमंड खर्च करने होंगे। और पढें: Free Fire Max में Infernal Netherworld और Mossy Vinehorn स्किन मिल रही फ्री, आया नया इवेंट
आप स्पिन करने पर मिलने वाले टोकन को Demon Slayer थीम वाले रिवॉर्ड पाने के लिए एक्चसेंज कर सकते हैं। कितने टोकन पर क्या आइटम मिलेगा, इसकी लिस्ट नीचे दी गई है।