Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Aug 24, 2024, 01:34 PM (IST)
Image: Garena
Free Fire Max Tactics: फ्री फायर मैक्स गेमिंग इंडस्ट्री का पॉपुलर ऑनलाइन शूटिंग गेम है। इससे इस समय लाखों खिलाड़ी जुड़े हैं, जो एक-दूसरे के खिलाफ लड़कर जीतने का प्रयास करते हैं। हालांकि, इस गेम में जीत बहुत कम प्लेयर्स को मिलती है। अगर आप फ्री फायर मैक्स खेलना पसंद करते हैं, लेकिन ज्यादा मैच नहीं जीत पाते हैं, तो परेशान न हो। हम इस रिपोर्ट कुछ टैक्टिक्स यानी ट्रिक्स बताने जा रहे हैं, जिससे जीतने में बहुत मदद मिलेगी। और पढें: Free Fire Max के सबसे पावर पैक्ड कैरेक्टर, हर मैच में आपको दिलाएंगे जीत
हेडशॉट एक ऐसी ट्रिक है, जिससे विरोधी को एक-दो शॉट में नॉक आउट किया जा सकता है। जब भी आप गेम खेले, तो दुश्मन के सिर पर निशाना लगाने की कोशिश करें। इससे विरोधी जल्दी गेम से बाहर होगा और आपके लिए जीतने के रास्ते खुल जाएंगे। और पढें: Free Fire Max में मिलेगा पूरा प्रोटेक्शन, Gloo Wall इस्तेमाल करते समय ध्यान में रखें ये Tips
फ्री फायर मैक्स में टीम के बीच सही कॉर्डिनेशन होना बहुत जरूरी है। इसके लिए यूजर्स को वॉइस चैट फीचर का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे फायदा यह होगा कि आप अपनी टीम को दुश्मन की हर डिटेल आसानी से दे पाएंगे, जिससे उसे गेम से बाहर करना काफी आसान हो जाएगा। और पढें: Free Fire MAX में भूलकर भी न करें ये 4 गलती, कभी नहीं होंगे जल्दी नॉक आउट
गेम में ग्रेनेड और हीलिंग सप्लाई मिलती हैं, जिनका उपयोग जरूर करना चाहिए। इससे गेम में बने रहने और विरोधी स्क्वाड को गेम से बाहर करने में काफी मदद मिलती है। साथ ही, दुश्मन के घातक हमले से बचकर निकलने का भी मौका मिलता है।
गरेना फ्री फायर मैक्स गेम के सेफ जोन में एक जगह से दूसरी जगह पर जल्दी पहुंचने के लिए व्हीकल का इस्तेमाल करना चाहिए। वहीं, व्हीकल से ट्रेवल करने पर दुश्मन की गोली से भी बचा सकता है।
प्लेयर्स को गेम में अच्छी शुरुआत करने और जीतने के लिए ऐसी लोकेशन पर उतरना चाहिए, जहां पर प्लेयर्स की संख्या कम हो। इससे आपको ज्यादा लूट हासिल करने का मौका मिलता है। सर्वाइव करने की संभावना बढ़ जाती है।