Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Apr 30, 2024, 01:51 PM (IST)
Free Fire Max में अलग-अलग प्रकार की गन मौजूद हैं। इनमें Snipers भी हैं। इनको यूज करके लॉन्ग रेंज की फाइट्स जीती जा सकती है। हालांकि, इस वेपन को इस्तेमाल करना बिल्कुल भी आसान नहीं है। हर कोई स्नाइपर राइफल को सही तरीके से यूज नहीं कर पाता है। अगर आपको भी स्नाइपर गन इस्तेमाल करनी नहीं आती है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम आपको यहां कुछ टिप्स देने जा रहे हैं, जिनका ध्यान आपको स्नाइपर यूज करते समय रखना है। इससे आपकी गेमिंग परफॉर्मेंस सुधरेगी और ज्यादा किल निकालने में मदद मिलेगी। और पढें: Free Fire Max के सबसे तगड़े Top-5 Characters, दुश्मन पर पड़ेंगे बहुत भारी
क्विक स्कोप सबसे आसान और कारगर ट्रिक है। इसका इस्तेमाल अधिकतर प्रो प्लेयर करते हैं। आपको फायर करने के लिए स्कोप ओपन करना है। फायर करने के तुरंत बाद स्कोप बंद करना है। इससे आपको क्लियर व्यू मिलेगा, जिससे आप विरोधी को ट्रैक करके आसानी से नॉक आउट कर पाएंगे। साथ ही, इस ट्रिक से एक्यूरेसी भी बढ़ेगी। और पढें: Free Fire Max में जीत की राह बनानी है आसान, अभी अपनाएं काम के Tips
फ्री फायर मैक्स में मैच के दौरान भूलकर भी दो स्नाइपर कैरी न करें। ऐसा करने से आप गेम से नॉक आउट हो सकते हैं। इससे बचने के लिए स्नाइपर के साथ SMG या फिर लो रिकॉइल गन का इस्तेमाल करें। अगर कोई आपके आसपास आता है, तो आप प्राइमरी वेपन के जरिए उसे गेम से बाहर कर सकते हैं। और पढें: Free Fire Max में आते ही हो जाते हैं नॉक आउट, खेलते वक्त अपनाएं स्मार्ट Tips, सर्वाइव करना होगा आसान
स्नाइपर की साउंड लाउड होती है। इस वजह से प्लेयर की लोकेशन रिवील हो जाती है। अगर आप भी स्नाइपर इस्तेमाल करना पसंद करते हैं, तो इसके साथ साइलेंसर का उपयोग जरूर करें। इससे आप साइलेंटली विरोधी को मार सकेंगे और आपकी लोकेशन भी उजागर नहीं होगी।
आप Rafel कैरेक्टर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आपकी स्नाइपर गन को साइलेंट कर देगा। इससे आपको साइलेंसर उपयोग करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
फ्री फायर मैक्स में अक्सर देखा गया है कि प्लेयर्स स्नाइपर से निशाना लगाते वक्त जल्दबाजी करते हैं, जिससे सटीक निशाना नहीं लगा पाते हैं। ऐसी गलती आप न करें। पूरे फोकस के साथ निशाना लगाए। इससे गोली सही जगह लगेगी और विरोधी गेम से आउट हो जाएगा।