
Free Fire Max में नया इवेंट आया है, जिसका नाम Slide Through Bermuda है। इसमें इनाम के तौर पर गोल्ड कॉइन बिल्कुल मुफ्त में दिए जा रहे हैं। इनका इस्तेमाल वेपन को अपग्रेड और बंडल को अनलॉक करने में किया जा सकता है। इसके अलावा, गेमिंग इवेंट में शानदार वॉइस पैक भी रिवॉर्ड के रूप में मिल रहा है। हालांकि, इन रिवॉर्ड्स को पाने के लिए गेमर्स को छोटा-सा काम करना पड़ेगा, जिसके बारे में विस्तार से नीचे खबर में बताया गया है। चलिए जानते हैं…
Free Fire Max Slide Through Bermuda एक टास्क परफॉर्मिंग इवेंट है। यानी कि इस इवेंट में मिलने वाले आइटम जीतने के लिए गेमर्स को टास्क पूरा करना होगा। इसमें इन-गेम करेंसी Diamonds खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
अब इवेंट में मिलने वाले रिवॉर्ड्स की बात करें, तो इसमें 500 गोल्ड और 1000 गोल्ड कॉइन फ्री में दिए जा रहे हैं। इसमें Whoosh वॉइस पैक भी 30 दिन के लिए एकदम मुफ्त में मिल रहा है। इन रिवॉर्ड को पाने के लिए गेमर्स को BR और CS मोड में स्लाइड करना होगा।
अंत में बताते चलें कि इस इवेंट को हाल ही में जारी हुए OB47 Update के तहत जोड़ा गया है। यह इवेंट आज यानी 10 दिसंबर से लेकर 15 दिसंबर, 2024 तक चलेगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language