comscore

Free Fire Max की सेटिंग में करें बदलाव, Shotgun से भी लगा पाएंगे हेडशॉट

Free Fire Max में शॉटगन मिलती हैं, जिनका इस्तेमाल करके विरोधी को एक शॉट में नॉक आउट किया जा सकता है। इस गेम की सेटिंग में थोड़ा बदलाव किया जाए, तो शॉटगन को और भी घातक बनाया जा सकता है।

Published By: Ajay Verma | Published: Jun 07, 2024, 04:56 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Free Fire Max में शॉटगन मिलती हैं
  • यह सबसे घातक गन है
  • सेटिंग में बदलाव करके इस गन को और भी घातक बनाया जा सकता है
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max की शुरुआत में ज्यादातर क्लोज रेंज फाइट्स देखने को मिलती हैं। इनमें जीत हासिल करने के लिए अधिकतर प्लेयर्स शॉटगन का उपयोग करते हैं। इसकी गन की खूबी है कि यह एक शॉट में दुश्मन को नॉक आउट कर सकती है। इस गेम की सेटिंग में बदलाव किया जाए, तो इसके जरिए आसानी से हेडशॉट लगाया जा सकता है। हम आपको यहां अच्छी सेंसिटिविटी और कंट्रोल सेटिंग के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे शॉटगन और भी घातक हो जाएगी और आप एक शॉट में हेडशॉट लगा पाएंगे। news और पढें: BGMI में गेमर्स ऐसे इस्तेमाल करें शॉटगन, क्लोज रेंज में मिलेगी आसान जीत

Free Fire Max sensitivity and control settings for one tap shotgun hit

Sensitivity Setting

सेंसिटिविटी सेटिंग गेम का महत्वपूर्ण अंग है। सही सेटिंग के जरिए आसानी से हेडशॉट लगाया जा सकता है। इससे गेमप्ले और मूवमेंट में सुधार होता है। इतना ही नहीं सेटिंग के बाद हेडशॉट लगाने में भी आसानी है, जिससे जीतने की उम्मीद कई गुना बढ़ जाती है। news और पढें: Garena Free Fire Max Redeem Codes 27 December 2024: आज मुफ्त में वॉइस पैक और शॉटगन स्किन पाने का चांस

जनरल: 85-100
रेड डॉट: 90-100
2X स्कोप: 80-100
4X स्कोप: 80-100
स्नाइर स्कोप: 60-80
फ्री लुक: 50-70 news और पढें: Free Fire Max में आपकी जीत होगी पक्की, Shotgun यूज करते वक्त ध्यान में रखें ये टिप्स

Control Setting

सेंसिटिविटी सेट करने के बाद कंट्रोल सेटिंग में आएं। हमने नीचे कुछ चीजे बताई हैं, जिनका पालन करके आप अपनी गेमिंग परफॉर्मेंस को बेहतर बना सकते हैं। इससे गेम में सर्वाइव करने में भी मदद मिलेगी।

एम प्रिसिजन: Default
विजुअल इफेक्ट: No Blood

इससे फायदा यह होगा कि आपको गेम के दौरान क्लियर विजन मिलेगा, जिससे आसानी से हेडशॉट लगाया जा सकेगा। साथ ही, लैग की परेशानी भी पूरी तरह से खत्म हो जाएगी।

हाल ही में लाइव हुआ यह इवेंट

बता दें कि गेम डेवलपर गरेना (Garena) ने हाल ही में Academy Ring नाम का लक रॉयल इवेंट लाइव किया था, जो अभी एक्टिव है। इसमें Academy Bundle Male, Style Academy Bundle Female व Bam Boo Meow- Gloo Wall स्किन आइटम रिवॉर्ड के तौर पर मिल रहे हैं। इसके अलावा, इवेंट में टोकन्स भी दिए जा रहे हैं, जिन्हें रिडीम करके भी रिवॉर्ड्स प्राप्त किए जा सकते हैं।

इस लक रॉयल से इनाम पाने के लिए गेमर्स को इन-गेम करेंसी डायमंड खर्च करने पड़ेंगे। इसमें एक बार स्पिन करने के लिए 20 डायमंड्स और 10+ 1 यानी 11 डायमंड्स के लिए 200 डायमंड इस्तेमाल करने पड़ेंगे। इसके लिए प्लेयर्स को गेम के इवेंट सेक्शन में जाना होगा।