comscore

Free Fire Max में Samurai X Beast बंडल मिल रहा फ्री, आ गया नया इवेंट

Free Fire Max में नया Samurai X Beast इवेंट लाइव हो गया है। इस इवेंट में प्लेयर्स को Beast of Legend Bundle और Zombified Samurai Bundle मिल रहा है। जानें डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Aug 11, 2024, 02:00 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Free Fire Max में आ गया नया इवेंट
  • इवेंट में Zombified Samurai बंडल पाने का मौका मिल
  • स्पिन करने पर मिलेगा ग्रैंड प्राइज
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में नया Samurai X Beast Ring इवेंट शुरू हो गया है। इस इवेंट के जरिए प्लेयर्स को Beast of Legend Bundle और Zombified Samurai Bundle पाने का मौका मिल रहा है। ग्रैंड प्राइज के अलावा, इस इवेंट में Fang टोकन भी दिया जा रहा है, जिसके एक्सचेंज में आप ग्रैंड प्राइज के लिए क्लेम कर सकते हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि इस इवेंट में रिवॉर्ड पाने के लिए आपको स्पिन करना होगा। स्पिन करने के लिए आपको डायमंड्स खर्च करने होंगे। यहां जानें इवेंट से जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: Free Fire Max में आधे दाम में मिल रहा Shinijuku Influencer बंडल, अभी करें Unlock

Samurai X Beast Ring इवेंट में स्पिन की कीमत

Free Fire Max में Samurai X Beast Ring इवेंट शुरू हो गया है, जो कि 2 हफ्तों तक जारी रहेगा। जैसे कि हमने बताया इस इवेंट में हिस्सा लेने के लिए आपको स्पिन करना होगा। स्पिन करने के लिए डायमंड्स खर्च करने पड़ेंगे। 1 स्पिन की कीमत 20 डायमंड्स है। वहीं, 10+1 स्पिन की कीमत 200 डायमंड्स है। हर स्पिन में आपको एक रिवॉर्ड प्राप्त होगा। ग्रैंड प्राइज में Beast of Legend Bundle और Zombified Samurai Bundle को शामिल किया गया है। वहीं, इसमें Fang टोकन भी शामिल है। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today: बिना डायमंड के मिल रहे ढेरों रिवॉर्ड्स आज, अभी ऐसे पाएं

रिवॉर्ड्स-

1. Beast of Legend Bundle news और पढें: Free Fire Max Daily Special: आधे डायमंड्स में पाएं Hello Emote, जानें कैसे

2. Zombified Samurai Bundle

3. Fang Token

डायमंड्स खर्च करके आप ग्रैंड प्राइज के लिए अपना लक अजमा सकते हैं। वहीं, Fang टोकन मिलने पर आप इसे ग्रैंड प्राइज के लिए एक्सचेंज भी करा सकते हैं। इसके अलावा, 200 स्पिन पर आपको यकीनन ग्रैंड प्राइज जरूर मिलेगा।

इवेंट में कैसे लें हिस्सा?

1. Free Fire Max के Samurai X Beast Ring इवेंट में हिस्सा लेने के लिए आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Free Fire Max गेम ओपन करनी होगी।

2. यहां आपको Samurai X Beast Ring इवेंट का बैनर दिखेगा।

3. इस बैनर पर क्लिक करके आपक इवेंट से जुड़ी सभी डिटेल्स दिखाई देगी।

Add Techlusive as a Preferred SourceAddTechlusiveasaPreferredSource

4. अब आप डायमंड्स खर्च करके गेम में स्पिन कर सकते हैं।