Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Sep 14, 2023, 03:19 PM (IST)
Free Fire MAX खेलने वाले प्लेयर्स हमेशा ऐसे मौके की तलाश में रहते हैं, जहां उन्हें फ्री रिवॉर्ड पाने का मौका मिले। इन-गेम स्टोर से कॉस्मैटिक आइटम जैसे वेपन, गन स्किन, ग्लू वॉल आदि पाने के लिए डायमंड की जरूरत होती है, जो कि असली के पौसों से आते हैं। इस कारण गेमर्स गेम में आने वाले इवेंट का इंतजार करते रहते हैं। कई इवेंट प्लेयर्स को फ्री रिवॉर्ड देते हैं। वहीं, कई में कुछ डायमंड खर्च करके स्पिन करना पड़ता है। हालांकि, यह इन-स्टोर पर खर्च होने वाले डायमंड की संख्या की तुलना में बहुत कम होती है। इस हफ्ते गेम में कई इवेंट चल रहे हैं, जो प्लेयर्स को एक से एक अच्छे आइटम पाने का मौका दे रहे हैं। आइये, जानते हैं। और पढें: Free Fire Max में आधे दाम में मिल रहा Shinijuku Influencer बंडल, अभी करें Unlock
फ्री फायर मैक्स का यह आज खत्म हो रहा है। इसमें प्लेयर्स को इमोट, गन स्किन और आउटफिट जैसे कई आइटम मिल रहे हैं। इस लक रॉयल में एक स्पिन करने की कीमत 20 डायमंड और 10+1 पैक की कीमत 200 डायमंड है। कितने स्पिन पर कौन सा रिवॉर्ड मिलेगी, इसकी कोई गारंटी नहीं है। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today: बिना डायमंड के मिल रहे ढेरों रिवॉर्ड्स आज, अभी ऐसे पाएं
यह इवेंट गेम में 18 सितंबर तक लाइव रहेगा। इवेंट में प्लेयर्स अपने टीम के सदस्यों की मदद करके 2x Kpop Stardom Weapon Loot Crate और Clown’s Laugh या 3x Gold Royale Vouchers पा सकते हैं। इसके लिए उन्हें कुल 20 सदस्यों की मदद करनी होगी। और पढें: Free Fire Max Daily Special: आधे डायमंड्स में पाएं Hello Emote, जानें कैसे
Free Fire MAX में यह इवेंट 24 सितंबर तक चलेगा। इसमें कैप्सूल बॉल्स के साथ-साथ LOL, निओन साइन Lead, घोस्ट फ्लोट समेत कई और रिवॉर्ड्स मिल सकते हैं। प्लेयर्स को रिवॉर्ड पाने के लिए स्पिन करना होगा। एक स्पिन की कीमत 9 डायमंड है।
इन इवेंट में मिल रहे रिवॉर्ड के लिए क्लेम करना होगा। इसके लिए इवेंट सेक्शन में जाएं। फिर हर इवेंट के लिए अलग-अलग टैब मिलेगा, इस पर क्लिक करें। फिर रिवॉर्ड के लिए क्लेन कर लें।
इवेंट के अलावा प्लेयर्स नए रिडीम कोड के जरिए भी फ्री रिवॉर्ड पा सकते हैं। आज के लिए जारी हुए रिडीम कोड में गेमर्स को रिवॉर्ड के तौर पर गन स्किन और रूम कार्ड मिल रहे हैं। सभी नए Redeem Code और उन्हें रिडीम करने का पूरा तरीका जानने के लिए यहां क्लिक करें।