
Free Fire Max Redeem Codes Today for 1 July 2024: फ्री फायर मैक्स के रिडीम कोड एक ऐसा जरिया है, जिससे गन स्किन, वेपन, पेट, ग्लू वॉल, ग्लू वॉल स्किन, इमोट और कैरेक्टर जैसे शानदार गेमिंग आइटम्स मुफ्त में पाए जा सकते हैं, वो भी एक भी डायमंड खर्च किए बिना। इसके अलावा, कोड को यूज करने के लिए किसी तरह का टास्क भी नहीं करना पड़ता है। गेम डेवलपर गरेना (Garena) का मानना है कि इन रिडीम कोड को खासतौर पर प्लेयर्स के लिए जारी किया जाता है। इनसे गेमर्स को मुफ्त में आइटम्स पाने का अवसर मिलता और गेमिंग एक्सपीरियंस बेहतर होता है।
फ्री फायर मैक्स के रिडीम कोड 12 से 18 अंक के बीच होते हैं। इन कोड को नंबर और अक्षर को मिलाकर बनाया जाता है। ये पहले 500 प्लेयर्स के लिए अवेलेबल होते हैं और इन्हें केवल एक ही बार रिडीम किया जा सकता है। इन स्पेशल कोड रोजाना रिलीज किया जाता है।
फ्री फायर मैक्स के रिडीम कोड रीजन स्पेसिफिक होते हैं। यानी कि हर रीजन के लिए अलग कोड रिलीज किए जाते हैं। ये कोड सीमित समय के लिए एक्टिव रहते हैं और कुछ समय बाद खुद ब खुद एक्सपायर हो जाते हैं। इस वजह से कोड को जल्द से जल्द रिडीम करने के लिए कहा जाता है।
आज यानी 1 जुलाई 2024 के रिडीम कोड की लिस्ट नीचे दी गई है :-
P2R5S9T4V6X8YA0Z
N1M3B5V7C9X2IZ4L
C1V5EB7N9M2L4K6J
X5Y7Z9NA1B3C4D6E
V7C9X0NZ2Q4W6E8R
O0P3I5U7Y9T2ER4E
T1Y3U5I7O9P2AN4S
N3M7B4SV5C8X1Z0Q
U6I3SO5P2L9K4J7H
V8B2N4M1Q7WS0E3R
O1P5L9K3J7SH2G4F
J9KS4L6S8D2F5G7H
Q7W9E4ER5T1Y2U8I
H6J8K0L2M4NN6B8V
G2H4J6K8L0M1NN3B
E7R9T2YY4U6I8O0P
J3K5L7I9U1Y4TY6R
F5G7H2AJ6K9L1M3N
K3G6J8HA2N1M4P7L
4T6E8Y2R9P1D5H0A
W9Q7E5NR3T1Y2U4I
H8G0F3D1S6A9QY7W
Z2X4YC6V8B0N9M1L
U6I8O0P2A4S6D8F3
X9Y1A3Z6B7C4EA8D
1. कोड रिडीम करने के लिए फ्री फायर मैक्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
2. अपनी गेमिंग आईडी से लॉग-इन करें।
3. रिडीम बैनर पर क्लिक करें।
4. ऊपर बताए गए रिडीम कोड को कॉपी करें।
5. कॉपी कोड को रिडीम बॉक्स में एंटर करें।
6. रिडीम बटन पर क्लिक करें।
7. आपका कोड रिडीम हो जाएगा और रिवॉर्ड सीधा आपके अकाउंट में जुड़ जाएगा।
यदि आर्टिकल में ऊपर बताए गए फ्री फायर मैक्स कोड रिडीम नहीं होते हैं, तो इसका मतलब है कि कोड आपके रीजन के नहीं हैं या फिर समय पूरा होने की वजह से एक्सपायर हो गए हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language