
Free Fire MAX Redeem Codes Today 30 June 2024: फ्री फायर मैक्स प्लेयर्स को जिस समय का बेसब्री से इंतजार था, आखिरकार वो आ गया है। Garena ने आज 30 जून 2024 के लिए नए रिडीम कोड्स की लिस्ट जारी कर दी है। इन कोड्स को रिडीम करके प्लेयर्स धमाकेदार इन-गेम आइटम्स को फ्री पा सकते हैं। इसके लिए उन्हें न किसी इवेंट में हिस्सा लेने की जरूरत है और न ही अपने डायमंड्स खर्च करने की। महज कोड्स को रिडीम करके आप कई आइटम्स को बिल्कुल फ्री पा सकते हैं।
गेम डेवलपर कंपनी नियमित तौर पर नए-नए रिडीम कोड्स रिलीज करती है, जिसका प्लेयर्स को बेसब्री से इंतजार रहता है। आज के Free Fire MAX रिडीम कोड्स भी आ चुके हैं। इन कोड्स के जरिए आपको वेपन्स, इमोट्स, कैरेक्टर आउटफिट बंडल, ग्लू वॉल स्किन, पेट्स जैसे आइटम्स बिल्कुल फ्री मिलते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें, गेम में मिलने वाले ये आइटम्स फ्री नहीं होते हैं। इन आइटम्स के लिए इन-गेम करेंसी डायमंड्स का इस्तेमाल करना होता है।
वहीं, डायमंड्स को असली पैसों से खरीदा जाता है। यही वजह है कि प्लेयर्स अपने डायमंड्स का सोच-समझकर इस्तेमाल करते हैं और उन्हें बचाने की कोशिश करते रहते हैं। हालांकि, गेम को जीतने के लिए कई आइटम्स की जरूरत पड़ती है, अगर आप उन आइटम्स पर अपने डायमंड्स खर्च नहीं करना चाहते तो फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड्स आपके काम आ सकता है। ये कोड्स आपको फ्री में एक से बढ़कर एक आइटम्स प्रोवाइड करेंगे। यहां देखें आज के लिए जारी कोड्स की लिस्ट।
Z1X7CS8V3B6N9M5L
Q2W9E5R4T7Y8SU6I
W1Q8I4O7U9Y6FT5R
U3I7Y8T6R9W5QF2E
P9G2T5Y6W1SQ8I4O
A5HJ7F8K9U3N6B2R
H6G9F2D3S1A4PS8O
I4O7U9Y5T6R1WS8Q
L6K9J3H2G4FS1D7S
O3K6J9H8SG1F7D2S
N5B6V7FC3X9Z2M1L
M8N6B1SV3C7X5Z9A
G9F2D3FS6A1P8O5I
T8R5E1W4Q6U9IF2O
J3H6G2FF4D7S9A5P
F7D2SF4A6P9O3I1U
C2V4B6FN9M5L3K7J
X3E7SD1C2V4B6N9M
X4Z1M6N9FFB2V3C7
V7C8X9Z5M1L3KF6J
1. सबसे पहले अपने फोन में Free Fire Max की ऑफिशियल रिडेम्पशन वेबसाइट खोलें, जो है- https://reward.ff.garena.com/en
2. इसके बाद यहां अपने Google, Facebook या फिर Apple ID आदि किसी भी अकाउंट के जरिए गेम को लॉग-इन करें।
3. अब फ्री फायर मैक्स की ऑफिशियल रिडेम्पशन वेबसाइट ओपन हो जाएगी।
4. इसके बाद आपको कोड्स को कॉपी करके पेस्ट करें।
5. अब कोड्स को कंफर्म करके सबमिट कर दें।
6. इन कोड्स के जरिए मिले रिवॉर्ड की जानकारी आपको अपने गेममेल बॉक्स में मिलेगी।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language