14 Aug, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Free Fire Max Redeem Codes Today 21 May 2025: नए रिडीम कोड जारी, मुफ्त में अनलॉक करें डायमंड-कैरेक्टर

Free Fire Max Redeem Codes Today 21 May 2025: फ्री फायर मैक्स लवर्स के लिए रिडीम कोड आ गए हैं। इन कोड से आज बहुत कुछ मुफ्त में पाया जा सकता है।

Published By: Ajay Verma

Published: May 21, 2025, 08:18 AM IST

garena free fire max

Free Fire Max Redeem Codes Today 21 May 2025: अगर आपको फ्री फायर मैक्स में मिलने वाले गेमिंग आइटम बहुत पसंद हैं और आप उन्हें पाना चाहते हैं, लेकिन डायमंड नहीं हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम आपके लिए आज यानी 21 मार्च 2025 के लिए रिलीज हुए रिडीम कोड लेकर आए हैं। इन कोड से आप बिना डायमंड के एक्सक्लूसिव रिवॉर्ड्स जैसे गन स्किन्स, आउटफिट्स, इमोट, पेट, बंडल, कैरेक्टर आदि क्लेम कर सकते हैं।

Free Fire Max Redeem Codes New

यहां लेटेस्ट रिडीम कोड की लिस्ट दी गई है :-

FFMXTY89VCX2L
ZXCV23BNMLKP
ASDF67GHJKL9
HJKL56POIUYT
BNML12ZXCVBN
GFDS78POIUAS
MNBV34ASDFZX
POIU90ZXCVNM
LKJH67QWERTB
TREW23ASDFGH
YUIO56BNMLKJ
YUIO34LKJMNB
QWER89ASDFGH
CVBN45QWERTY
JHGF01LKJHGF

इस आर्टिकल में ऊपर बताए गए फ्री फायर मैक्स के रिडीम कोड नंबर और अक्षर से मिलकर बने होते हैं। इन कोड की संख्या 16 अंक तक होती है। इन्हें पहले 500 गेमर्स के लिए जारी किया जाता है। इस वजह से गेमिंग कोड को जल्द से जल्द रिडीम करने की सलाह दी जाती है।

TRENDING NOW

ऐसे करें गेमिंग कोड रिडीम

  • फ्री फायर मैक्स के कोड से रिवॉर्ड पाने के लिए गेम डेवलपर गरेना की ऑफिशियल रिडेम्पशन वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इस साइट में गूगल आईडी या फिर फेसबुक आईडी से लॉग-इन कर लें।
  • फिर स्क्रीन में दिख रहे बॉक्स में आज का कोड कॉपी करके पेस्ट कर दें।
  • इतना करने के बाद कोड को दोबारा चेक करके सबमिट करें।
  • अब कोड रिडीम हो जाएगा और आपको आपका रिवॉर्ड मिल जाएगा।

काम की जानकारी

आपको यहां बताते चलें कि फ्री फायर (Free Fire) के रिडीम कोड हर दिन अलग-अलग रीजन में रिलीज होते हैं। इन गेमिंग कोड को सिर्फ एक ही बार रिडीम किया जा सकता है और एक रीजन के कोड दूसरे रीजन में बिल्कुल भी काम नहीं करते हैं। ये स्पेशल कोड तय अवधि के साथ आते हैं। समय पूरा होने के बाद गेमिंग कोड अपने आप एक्सपायर हो जाते हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language