comscore

Free Fire Max Redeem Codes Today 17 October 2025: फ्री मिलेंगे डायमंड्स, स्किन्स और एक्सक्लूसिव इमोट्स, जल्दी करें

अगर आप Free Fire Max खेलते हैं और फ्री में शानदार इनाम पाना चाहते हैं तो आज का दिन आपके लिए खास है। 17 अक्टूबर 2025 के नए रिडीम कोड्स जारी हो गए हैं, जिनसे आप डायमंड्स, एक्सक्लूसिव स्किन्स, इमोट्स और पालतू पेट्स जैसे प्रीमियम आइटम्स फ्री में पा सकते हैं। आइए जानते हैं...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Oct 17, 2025, 09:41 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max ने आज यानी 17 अक्टूबर के लिए नए रिडीम कोड्स जारी किए हैं। इन कोड्स की मदद से खिलाड़ी फ्री में कई शानदार इनाम पा सकते हैं, जैसे डायमंड्स, खास स्किन्स, इमोट्स और पालतू पेट्स। ध्यान रहे ये कोड्स सीमित समय के लिए ही काम करेंगे। इसलिए जल्दी रिडीम करना फायदेमंद रहेगा। Garena हमेशा की तरह इस बार भी प्लेयर्स को बिना पैसे खर्च किए प्रीमियम इनाम पाने का मौका दे रहा है। news और पढें: Free Fire MAX redeem codes Today 3 December: फ्री मिल रहे डायमंड्स, गोल्ड और आउटफिट, जल्दी करें रिडीम

क्या हैं आज के रिडीम कोड्स?

आज जारी किए गए रिडीम कोड्स में कई शानदार आइटम्स शामिल हैं, जिनमें 500 डायमंड्स, Epic Weapon Loot Crate, Ninja Bundle और Neon Grid Gloo Wall जैसे आइटम्स हैं। साथ ही Cyber Fox Pet और Legendary Surfboard Skin जैसे एक्सक्लूसिव रिवॉर्ड्स भी खिलाड़ियों को मिल सकते हैं। नीचे कुछ एक्टिव कोड्स दिए गए हैं… news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 2 December 2025: मुफ्त में मिल रहे धमाकेदार Bundle, पाने के लिए यूज करें नए कोड

  • HD4C8J5KLA7P – 500 Diamonds
  • DRM9ZX1QW2ER – Epic Weapon Loot Crate
  • FTY7U6R3EM8G – Ninja Bundle
  • GLW7MO3ZRB9L – Neon Grid Gloo Wall
  • PRT5WY4ZNC1T – Cyber Fox Pet
  • SKN2XL9QO5IJ – Legendary Surfboard Skin
  • EMT3HV8QAZ2B – Dance Trio Emote Pack
  • CRT6FU4YXD1S – Gold Crates x3

ऐसे करें रिडीम कोड्स का इस्तेमाल

इन कोड्स को रिडीम करने के लिए खिलाड़ियों को reward.ff.garena.com वेबसाइट पर जाना होगा। वहां अपने Free Fire Max अकाउंट से लॉग इन करें (Google, Facebook, Apple ID या VK के जरिए)। अब ऊपर दिए गए किसी भी कोड को कॉपी करके टेक्स्ट बॉक्स में पेस्ट करें और ‘Confirm’ बटन पर क्लिक करें। अगर कोड वैध है तो आपको 24 घंटे के भीतर इनाम आपके गेम मेल में मिल जाएगा। ध्यान रखें कि ये कोड्स केवल लिंक्ड अकाउंट्स पर ही काम करेंगे, गेस्ट अकाउंट पर नहीं। news और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today 1 December: मुफ्त मिलेंगे डायमंड, खास हथियार और स्किन्स, जल्दी करें

क्या ये कोड्स सिर्फ लिमिटेड टाइम के लिए हैं?

Free Fire के ये कोड्स आमतौर पर 12 से 24 घंटे तक ही वैध रहते हैं और एक बार ही रिडीम किए जा सकते हैं। इसलिए जो खिलाड़ी अपने गेम प्रोफाइल को खास बनाना चाहते हैं, उनके लिए यह सुनहरा मौका है। Ninja Bundle, Cyber Fox Pet और Legendary Surfboard जैसे रिवॉर्ड्स से खिलाड़ी न सिर्फ अपने इन्वेंट्री को अपग्रेड कर सकते हैं बल्कि गेम में अपना स्टाइल भी दिखा सकते हैं, अगर आप भी फ्री में प्रीमियम आइटम्स पाना चाहते हैं तो आज ही लॉग इन करें और इन कोड्स को रिडीम करें, क्योंकि देर करने पर ये ऑफर खत्म भी हो सकता है।