comscore

Free Fire MAX Redeem Codes Today: आज के रिडीम कोड हुए रिलीज, फ्री में पाएं शानदार आइटम्स

Free Fire MAX Redeem Codes Today 16 December 2023: आज यानी 16 दिसंबर के फ्री फायर मैक्स कोड आ गए हैं। इनके जरिए धमाकेदार रिवॉर्ड पाने का शानदार मौका है।

Published By: Ajay Verma | Published: Dec 16, 2023, 10:28 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Free Fire MAX आज के कोड ले आया है।
  • इन कोड को रिडीम करने पर शानदार रिवॉर्ड मिलेंगे।
  • गरेना अपने प्लेयर्स के लिए रोज रिडीम कोड जारी करता है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire MAX Redeem Codes Today 16 December 2023: फ्री फायर मैक्स के रिडीम कोड बेहद स्पेशल हैं, क्योंकि इनके जरिए वेपन, पेट, गन स्किन और कैरेक्टर जैसे शानदार आइटम्स को मुफ्त में प्राप्त किया जा सकता है। ये आइटम्स गेम को मजेदार बनाने के साथ मैच जीतने में मदद करते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि इन कोड के लिए आपको न ही डायमंड खर्च करने पड़ेंगे और न ही किसी तरह का टास्क पूरा करना होगा। news और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे

रोज रिलीज होते हैं रिडीम कोड

गेम डेवलपर Garena अपने प्लेयर्स के लिए रोजाना फ्री फायर मैक्स कोड रिलीज करता है। ये कोड 12 से 16 अंक के होते हैं। अलग-अलग रीजन के लिए अलग कोड्स जारी किए जाते हैं। कुछ समय बाद कोड्स अपने आप एक्सपायर हो जाते हैं। यही वजह है कि इन कोड्स को समय रहते रिडीम करने के लिए कहा जाता है। चलिए जानते हैं आज के फ्री फायर मैक्स कोड्स के बारे में… news और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल

Free Fire MAX Redeem Code Today 16 December 2023

नीचे फ्री फायर मैक्स के आज के रिडीम कोड्स के बारे में बताया गया है… news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका

Costume bundles

3IBBMSL7AK8G
FF7MUY4ME6SC
4ST1ZTBE2RP9
J3ZKQ57Z2P
2P8F3QZKNTLWBZ
WEYVGQC3CT8Q
GCNVA2PDRGRZ
X99TK56XDJ4X
B3G7A22TWDR7X

Room cards

FFICJGW9NKYT
XUW3FNK7AV8N

कैसे करें फ्री फायर मैक्स के कोड रिडीम ?

1. कोड रिडीम करने के लिए सबसे पहले रिवॉर्ड रिडेम्पशन वेबसाइट पर जाएं।
2. अपनी गूगल और फेसबुक आईडी से लॉग-इन करें।
3. ऊपर बताए गए किसी एक कोड को कॉपी करें।
4. कॉपी कोड को रिडीम बॉक्स में पेस्ट करें।
5. अब रिडीम बटन पर क्लिक करें।
6. फ्री फायर मैक्स का कोड रिडीम हो जाएगा
7. फ्री आइटम आपके गेम अकाउंट में ऐड हो जाएगा।

नोट :- अगर कोड रिडीम नहीं होता है, तो समझ जाएं कि कोड आपके रीजन का नहीं है या फिर कोड एक्सपायर हो गया है।

बता दें कि फ्री फायर मैक्स में रिडीम कोड के अलावा इवेंट के जरिए रिवॉर्ड प्राप्त किए जा सकते हैं। इसके लिए आपको इन-गेम टास्क पूरा करना होता है।