
Free Fire MAX Redeem Codes Today 10 November 2024: फ्री फायर मैक्स प्लेयर्स को रोजाना जिस चीज का इंतजार रहता है। जी हां, फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड्स रिलीज हो गए हैं। गेम में इन कोड्स का काफी ज्यादा महत्व है। इन कोड्स की मदद से प्लेयर्स कई इन-गम आइटम्स को बिल्कुल मुफ्त बिना डायमंड्स खर्च किए क्लेम कर सकते हैं। इन आइटम्स की लिस्ट में वेपन्स, कैरेक्टर आउटफिट्स, पेट्स, ग्लू वॉल स्किन व इमोट्स आदि शामिल होते हैं। अगर आप गेम के आइटम्स को फ्री पाना चाहते हैं, तो ये रिडीम कोड्स आपके काम आ सकते हैं।
गेम डेवलपर कंपनी रोजाना Free Fire MAX के लिए नए-नए रिडीम कोड्स रिलीज करती है। ये कोड्स 12 से 16 डिजिट के होते हैं, जिनमें नंबर व अल्फाबेट्स शामिल होते हैं। जैसे कि हमने बताया कंपनी ने इन कोड्स को रोजाना अपडेट करती है, ऐसे में कोड्स एक्सपायरी डेट के साथ आते हैं। इन कोड्स का इस्तेमाल आप 12 घंटे के अंदर-अंदर ही कर सकते हैं। इसके अलावा, इन कोड्स को पहले 500 प्लेयर्स द्वारा ही रिडीम किया जा सकता है। इसके बाद कोड्स एक्सपायर हो जाते हैं। यहां देखें आज के लिए जारी कोड्स की लिस्ट।
6KWMFJVMQQYG
MCPW2D1U3XA3
VNY3MQWNKEGU
HNC95435FAGJ
NPYFATT3HGSQ
2FG94YCW9VMV
BR43FMAPYEZZ
FFCMCPSGC9XZ
FF9MJ31CXKRG
XZJZE25WEFJJ
FFDBGQWPNHJX
FFCO8BS5JW2D
FFCMCPSUYUY7E
MCPW2D2WKWF2
1. सबसे पहले आपको अपने फोन में ऑफिशियल Free Fire Max की रिडेम्पशन वेबसाइट ओपन करनी होगी, जो https://reward.ff.garena.com/en है।
2. अब Facebook, Google, Twitter या फिर VK आईडी के जरिए लॉग-इन इस साइट पर लॉगृइन कर लें।
3. इसके बाद आपके सामने ऑफिशियल Free Fire Max की रिडेम्पशन वेबसाइट खुल जाएगी।
4. यहां आपको कोड कॉपी करके पेस्ट करने हैं और फिर कंफर्म करके सबमिट करें।
5. इस तरह आप एक-एक करके सभी कोड रिडीम कर सकेंगे। रिवॉर्ड की जानकारी गेम मेल बॉक्स में मिलेगी।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language