
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Dec 24, 2023, 08:50 AM (IST)
Free Fire Max Redeem codes for Today 24 December 2023: फ्री फायर मैक्स एक मल्टीप्लेयर बैटल रॉयल गेम है, जिसका क्रेज भारत में Free Fire बैन के बाद से काफी ज्यादा बढ़ गया है। अगर आप इस गेम को खेलते हैं, तो जानते होंगे इस गेम में अपनी मजबूत पकड़ बनाने और गेम को जीतने के लिए आपको कुछ इन-गेम आइटम्स की जरूरत पड़ती है। इन आइटम्स को पाने के लिए आपको पैसे देने पड़ते हैं। अगर आप बिना पैसे खर्च किए इन आइटम्स को पाना चाहते हैं, तो रिडीम कोड आपकी मदद करते हैं। Garena नियमित तौर पर कुछ रिडीम कोड्स रिलीज करती है। इन कोड्स को रिडीम करके आप फ्री में इन-गेम आइटम्स रिवॉर्ड के तौर पर जीत सकते हैं। और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे
Garena ने आज 24 दिसंबर 2023 के लिए Free Fire Max नए रिडीम कोड्स रिलीज कर दिए हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि ये कोड्स रिजन स्पेसिफिक होते हैं। अगल-अलग सर्वर के प्लेयर्स के लिए अलग-अलग कोड्स रिलीज होते हैं। इंडियन सर्वर के लिए भी आज के रिडीम कोड्स रिलीज हो गए हैं। 12 से 16 अंकों के इन कोड्स में एल्फाबेट और अंक दोनों ही शामिल होते हैं। इसके अलावा, यह कोड्स कुछ समय के लिए ही लाइव होते हैं। इसमें पहले आओ और पहले पाओ वाला नियम भी लागू होता है। ऐसे में इन कोड्स को जीतना जल्दी हो सके उतनी जल्दी आपको रिडीम कर लेना चाहिए। आइए जानते हैं आज के रिडीम कोड्स की लिस्ट। और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल
FKIBUV7YCHXZVAB
FDGTBDTRYHBRBIU
FDVBRN5JTY8GUYG
FSHAYT5QR4E3FVB
FERHJFUYTDFSBJR
FESRBGDRTYJI7JH
FKIBUV7YCHXZVAB
FGFWRSGFFUSEDRE
FI5TGUHYVNCJE8R
FUJHT6JYIHHBVJC
FTBGVKISEUYGTVC
FSYWGTEBVRTNYMH
FUI8U76SA5483DF
FHJUQW736T4FVRF
FV4B5RHTJGU7VYG
FFDEH4J5T6JYHNG
FKIDS74E6Y8T4BH
FNIU4YH5RGBNKIU
FHGBVNGMJKIUYCG
FJBUYRHJ6fUJHTR
FNFVJIX76AT5QRF
FVYHCGBDN4R56NY और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका
1. Redemption Center- सबसे पहले Free Fire Max की ऑफिशियल Redemption साइट पर जाएं।
2. Log In- इसके बाद अपने ऑफिशियल अकाउंट के जरिए इस साइट को लॉग-इन करें। अगर आप नए हैं, तो पहले अकाउंट क्रिएट करें।
3. Copy Code- अब ऊपर बताए कोड्स को कॉपी करके बॉक्स में पेस्ट करें।
4. Confirm- इसके बाद कंफर्म पर क्लिक करके सबमिट करें।
5. Rewards- अगर आपका कोड रिडीम हो गया है, तो आपको अपने रिवॉर्ड की जानकारी गेम मेल बॉक्स में प्राप्त होगी।